Madhya Pradesh – Indore : Dr. ilaiya Raja – डॉ इलैया राजा बने इंदौर के नए कलेक्टर

 

Madhya Pradesh – Indore :  डॉ इलैया राजा बने इंदौर के नए कलेक्टर

सख्त, अनुशासनप्रिय की श्रेणी में शुमार है ड़ॉ इल्लेय राजा । भिंड ,रीवा,जबलपुर के बाद इन्दौर की कमान ड़ॉ इलिया राजा 2009 बैच के आय ए एस । उन्हे शिवराज ने काफी सोच समझकर और आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मंथन के बाद सौपी गई है।

इन्दौर : डॉ राजा ने वेटरनिटी की पढाई के बाद आयएएस की परीक्षा में चयनित हुए,, भिंड में तो उनके तबादले के बाद लोग उनके समर्थन में सड़कों पर ही उतर आए थे वहां उनके द्वारा किये गए नवाचार को आज तक याद किया जाता है और मिसाल भी दी जाती है। ड़ॉ इलिया राजा 2009 बैच के आय ए एस हैं । भिंड ,रीवा,जबलपुर और अब इन्दौर जिले की कमान उन्हे सौपी गई है । पहले डॉ राजा ने वेटरनिटी की पढाई पूरी की फिर आय ए एस की परीक्षा दी जिसमें वे चयनित हुए । तमिलनाडु से आने के बावजूद उनकी कार्य शैली जोरदार बताई जा रही है। भिंड में तो उनके तबादले के बाद लोग सड़कों पर उतर आए थे वहां उनके द्वारा किये गए नवाचार को आज तक याद किया जाता है । अतिक्रमण हटाने में उनकी विशेष रुचि रहती है । यातायात सुगम करने में भी वे सक्रिय रहते हैं । नवाचार करने के आदी श्री राजा को इसी वर्ष फरवरी में जबलपुर कलेक्टर बनाया गया था । पहले वे जबलपुर के आस पास के जिले में रह चुके थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]