Madhya Pradesh – Indore: इजी राइड स्टाइलिश ई स्कूटर अब इंदौर में भी
इजी राइड स्टाइलिश ई स्कूटर अब इंदौर में भी
इंदौर ; इजी राइड देश के नवीनतम टेक्नोलॉजी स्टाइलिश ई स्कूटर रखरखाव में बहुत आसान, प्रदूषण रहित एवं फ्यूल कीमत शुन्य है ! इजी राइड पिछले वर्ष से महाराष्ट्र गोवा दक्षिण भारत में सफलतापूर्वक प्रगति कर रही है। अब मध्य प्रदेश में भी इंदौर संभाग में वितरण की शुरुआत सुनीता इंटरप्राइजेज द्वारा की जा रही है यह स्कूटर मेक इन इंडिया अभियान पर आधारित है हजारों संतोष ग्राहक चला रहे हैं इजी राइड के इंदौर शहर में बिक्री से स्वच्छ इंदौर -ग्रीन इंदौर अभियान को और बढ़ावा मिलेगा इजी राइड के इंदौर डीलर सुनीता इंटरप्राइजेज के मनमोहन हिसारिया ने बताया की इजी राइड ई स्कूटर में लिथियम फेरो फास्फेट आधारित बैटरी है जो बहुत सुरक्षित और स्थायी है , बैटरी तीन-चार घंटों में पूर्णता घरेलू 5 AMP विद्युत से चार्ज हो जाती है, बैटरी पोर्टेबल है इसे आसानी से निकालकर घर में भी चार्ज कर सकते हैं यह सुविधा मल्टी सोसायटी व बहुमंजिला फ्लैट वासियों के लिए सुविधाजनक है उच्चतम तकनीक रिमोट द्वारा संचालित रिवर्स गियर एवं एंटीथेफ्ट तकनीक भी है, आसमान छूती पेट्रोल की कीमत को देखते हुए यह ई स्कूटर बहुत किफायती है |