ED levies ₹3.44 crore penalty on BBC WS India for alleged FDI violation

ED ने BBC इंडिया पर ₹3.44 करोड़ जुर्माना लगाया:तीन डायरेक्टर्स पर भी एक्शन; FDI नियमों के उल्लंघन का आरोप

ED levies ₹3.44 crore penalty on BBC WS India for alleged FDI violation

New Delhi: India’s Directorate of Enforcement (ED) has imposed a penalty of ₹3.44 crore on BBC WS India for alleged foreign direct investment violations, a person informed about the development said on Friday. The levy of penalty is part of an adjudication order issued on Friday. Besides the penalty, the ED also imposed a fine of ₹5,000 for every day after 15 October 2021 till the date of compliance, the person said on condition of not being named.

Mumbai: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर 3.44 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। ED ने इसके तीन डायरेक्टर्स पर भी 1.14 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है। यह आदेश भारतीय विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत दिया गया।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया, 100% FDI वाली कंपनी है। BBC डिजिटल न्यूज मीडिया है, लेकिन कंपनी ने FDI को 100% बनाए रखा। जबकि सरकार द्वारा 2019 में जारी आदेश के तहत डिजिटल मीडिया में FDI की सीमा 26% निर्धारित की गई थी, जिसे कंपनी ने नजरअंदाज किया। ED ने 4 अगस्त 2023 को BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया, इसके तीन डायरेक्टर और वित्त प्रमुख को एक शो-कॉज नोटिस जारी किया था।
BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर कुल जुर्माना 3 करोड़ 44 लाख 48 हजार 850 रुपए का लगाया गया है। इसके अलावा, FEMA 1999 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए 15 अक्टूबर 2021 के बाद हर दिन के लिए 5,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है, जब तक कंपनी नियमों का पालन नहीं करती।
BBC के दिल्ली-मुंबई ऑफिस पर IT रेड हुई थी 2023 में फरवरी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने BBC के मुंबई और दिल्ली ऑफिस पर रेड की थी। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार BBC पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप था। BBC ने ट्वीट करके रेड की जानकारी दी थी। कांग्रेस ने इसे अघोषित आपातकाल बताया था। भाजपा ने पलटवार में कहा था इंदिरा गांधी ने 1970 में इंदिरा गांधी ने एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर BBC पर बैन लगा दिया था।
मोबाइल, लैपटॉप-डेस्कटॉप जब्त किए थे दिल्ली के KG मार्ग एरिया में HT टावर की पांचवीं और छठी मंजिल पर BBC का ऑफिस है। मुंबई के सांताक्रूज इलाके में BBC स्टूडियोज पर भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची थी। टीम ने फाइनेंस डिपार्टमेंट के लोगों के मोबाइल, लैपटॉप-डेस्कटॉप जब्त किए थे। एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए थे और सभी को मीटिंग रूम में बैठने को कहा गया था।
BBC वर्ल्ड सर्विस के तहत ऑपरेट होता है दिल्ली ऑफिस

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) वर्ल्ड सर्विस टेलीविजन ब्रिटिश सरकार की संस्था है। यह 40 भाषाओं में खबरें प्रसारित करता है। ब्रिटेन की संसद ग्रांट के जरिए इसकी फंडिंग करती है। इसका मैनेजमेंट फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस के जरिए होता है। यह डिजिटल, कल्चर, मीडिया और स्पोर्ट्स विभाग के तहत काम करती है। BBC को एक रॉयल चार्टर के तहत साल 1927 में शुरू किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मध्यप्रदेश असीम संभावनाओं का प्रदेश, सरकार हर पल, हर कदम पर आपके साथ – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Global Investors Summit 2025 in Bhopal, Madhya Pradesh  मध्यप्रदेश असीम संभावनाओं का प्रदेश, सरकार हर पल, हर कदम पर आपके साथ – मुख्यमंत्री डॉ. यादव हमारी निवेश नीति देश में सबसे अच्छी, जितने चाहे उद्योग लगाएं, सरकार आपके साथ है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री ने 1100 से अधिक औद्योगिक इकाईयों को 450 करोड़ रूपए […]

संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की

संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की नई दिल्ली । लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। लखनऊ से सड़क मार्ग से यात्रा कर राहुल गांधी सबसे पहले चुरुवा सीमा पर मौजूद हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। […]