एलन मस्क (Elon Musk) का बड़ा ऐलान, अब X से कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल

 

एलन मस्क (Elon Musk) का बड़ा ऐलान, अब X से कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल

 

 

 

UNN: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदने के बाद अरबपति कारोबारी एलन मस्क लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं। एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर पहले एक्स (X) कर दिया और अब वो इसके फीचर्स में लगातार बदलाव कर रहे हैं। इसी कड़ी में एलन मस्क (Elon Musk) ने एलान किया है कि अब लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क एक पोस्ट में लिखा है कि जल्द ही X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एक्स की इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी।
साथ ही एलन मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने लिखा कि X इफेक्टिव ग्लोबल एड्रेस बुक है। यह काफी यूनिक है। यह Android, Mac, iOS और PC पर काम करेगा। इसके लिए मोबाइल नंबर की आवश्यक्त नहीं होगी।
अपने पहले के ट्वीट को रिट्वीट कर एलन मस्क ने लिखा है उनके उस ट्वीट को काफी पॉजिटीव रिस्पॉन्स मिल रहा।
आप बता दें कि इससे पहले एक्स X की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने संकेत दिया था कि एक्स प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर आने वाला है। एंड्रिया कॉनवे ने 10 अगस्त को अपने ट्वीट में लिखा था, ‘X पर किसी को अभी कॉल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]