महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, 05 की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, 05 की मौत

मुंबई । महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़े धमाके की खबर है। इस विस्फोट करीब 5 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि अनेक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में ब्लास्ट हुआ है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में शुक्रवार को बड़े विस्फोट की खबर मिल रही है। फैक्ट्री में हुए इस बड़े हादसे में 5 कर्मचारियों की जहां मौत हो गई वहीं, अनेक अन्य कर्मचारियों के घायल होने की सूचना है। यह विस्फोट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में होना बताया जा रहा है। फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट और आसमान में काला गुबार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। एक जानकारी के मुताबिक विस्फोट के बाद आस-पास के इलाके में हथियार बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान के टुकड़े बिखरे देखे गए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया है। लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि इलाके में हड़कंप मच गया और घबराहट में लोग भागते नजर आए। कुछ ही देर में घटनास्थल के आस-पास भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल धमाका कैसे हुआ और कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं, इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बिहार में अब कभी ‘जंगलराज’ नहीं आएगा : अश्विनी चौबे

बिहार में अब कभी ‘जंगलराज’ नहीं आएगा : अश्विनी चौबे बक्सर । पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंगलवार को कहा कि बिहार में अब कभी जंगलराज नहीं आएगा। उन्होंने राजनीति से हटने की बात को नकारते हुए कहा कि वे राजनीति में पूरी तरह से दक्षता के साथ काम करेंगे और बक्सर, भागलपुर और […]

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी झांसी। एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा शक्ति को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवा […]