पार्वती नायर के लुक को देखकर दिल हार गए फैंस
पार्वती नायर के लुक को देखकर दिल हार गए फैंस
Mumbai: हाल ही में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस पार्वती नायर ने बिजनेसमैन आश्रित अशोक से शादी की है। यह शादी बेहद गुपचुप तरीके से चेन्नई में हुई। कुछ दिनों पहले ही पार्वती नायर ने अपनी सगाई की खबर भी बिना किसी बखेड़े के साझा की थी, और अब उन्होंने तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार आश्रित अशोक से शादी कर ली है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, और इन तस्वीरों में पार्वती नायर के लुक को देखकर उनके फैंस दिल हार गए हैं। शादी में पार्वती ने एक बेहद खूबसूरत आइवरी गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी, जो मैचिंग वर्क वाले ब्लाउज के साथ थी। उनकी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मल्टी-लेयर नेकलेस और चोकर पहना था, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था। कानों में सुंदर ईयररिंग्स और माथे पर लाल बिंदी, बालों में गजरा और मिनिमल मेकअप के साथ पार्वती ने दुल्हन के रूप में बेमिसाल खूबसूरती दिखाई। वहीं उनके दूल्हे आश्रित अशोक भी तमिल ट्रेडिशन के हिसाब से शादी के समारोह में व्हाइट कुर्ता और धोती पहने नजर आए। उन्होंने अपने लुक को एक सुंदर हार के साथ पूरा किया। शादी की रस्मों के दौरान कई तस्वीरों में पार्वती और आश्रित एक-दूसरे से प्रेम से वचन लेते और शादी की विभिन्न परंपराओं का पालन करते दिखाई दिए।