Film Review Vivek Agnihotri's The Bengal Files

फिल्म Review: विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’

फिल्म Review: विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’

फिल्म- द बंगाल फाइल्स (The Bengal File) स्टारकास्ट- पल्लवी जोशी , मिथुन चक्रवर्ती , अनुपम खेर , सास्वत मुखर्जी और दर्शन कुमार डायरेक्शन- विवेक रंजन अग्निहोत्री

रेटिंग- 3.5*

UNN@वर्षा पारिख : द बंगाल फाइल्स: ‘द बंगाल फाइल्स’जिसे विवेक रंजन अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। यह फिल्म आज यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और 16 अगस्त 1946 को हुए ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की पृष्ठभूमि को दर्शाती है जिसे इतिहास में ‘ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स’के नाम से जाना जाता है। यह एक भावनात्मक और झकझोर देने वाली कहानी है जो उस दौर की राजनीतिक साजिशों, धार्मिक उन्माद और मानवता पर हुए अत्याचारों को बेहद प्रभावशाली ढंग से पेश करती है। फिल्म में पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, सास्वत मुखर्जी और दर्शन कुमार जैसे अनुभवी कलाकारों शामिल है।
कहानी
‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी 16 अगस्त 1946 को हुए “डायरेक्ट एक्शन डे” की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसे “ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स” के नाम से भी जाना जाता है। यह फिल्म उस भयानक सांप्रदायिक हिंसा को उजागर करती है, जिसमें कोलकाता की सड़कों पर हजारों निर्दोष लोगों का खून बहाया गया था। फिल्म की शुरूआत एक दलित पत्रकार लड़की के गायब होने से होती है। वहां आता है आईपीएस शिवा पंडित जो इस केस की जांच करता है और वह एक ऐसी फाइल या दस्तावेज़ तक पहुंचता है जिसमें 1946 की उस त्रासदी के असली तथ्य दर्ज हैं जो अब तक आम जनता से छुपाए गए थे। इसके बाद कहानी में आगे क्या होता है यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का निर्देशन ‘विवेक रंजन अग्निहोत्री’ ने किया है और उन्होंने इसे बहुत अच्छे तरीके से बनाया है। उन्होंने 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे के समय की सच्ची घटनाओं को ईमानदारी से दिखाने की कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

गुजराती नाटक ..तुम पहले जैसे नहीं रहे” एक मनोरंजक कॉमेडी प्ले

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱गुजराती नाटक ..तुम पहले जैसे नहीं रहे” (Tame pehela jeva nathi raya) एक मनोरंजक कॉमेडी प्ले UNN@ वर्षा पारीख । ..तुम पहले जैसे नहीं रहे” एक मनोरंजक कॉमेडी प्ले यह नाटक गुजराती रंगमंच पर नवीनता और हास्य का संयोजन प्रस्तुत करता है। नाटक के मुख्य कलाकार विपुल विठलाणी और तोरल रासपुत्रा […]

Ikkis First Review: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का रिव्यू , स्क्रीनिंग में भावुक हुए बॉबी-सनी देओल

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Ikkis First Review: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का रिव्यू , स्क्रीनिंग में भावुक हुए बॉबी-सनी देओल UNN@ वर्षा पारीख । श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग 29 दिसंबर 2025 को मुंबई में हुई। जिसमें सनी देओल, सलामन खान समेत कई बड़े स्टॉर्स पहुंचे। जिसके बाद सबसे […]