गर्मियों में अपनाए ये फैशन टिप्स, दिखें सबसे अलग

UNN: लड़कियां और फैशन इनका बहुत ही पुराना रिश्ता है। सर्दी के बाद गर्मियां शुरू हो गई है। ऐसे में अब गर्मियों में क्या पहने और क्या नहीं इसको लेकर लड़कियां को आउट फिट को लेकर परेशानी बनी रहती है। गर्मियों के हिसाब से बाजार में बहुत कपड़ें मौजूद हैं, लेकिन कभी-कभी समझ नहीं आता है कि क्या हमपर सूट होगा क्या नहीं। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए हम आपको बता रहे हैं कि आखिर गर्मियों में जिन्हें खरीदकर आप भी रोज स्टाइलिश दिख सकती हैं। आज कल बाजारों में केवल गर्मी के फैशन से जुड़ी चीजें ही मिल रही हैं। यह फैशन से जुड़ी एक्सेसरीज हमें नया लुक देने के साथ ही तेज धूप से भी बचाती हैं। मौसम के अनुसार बाजार में आने वाली एक्सेसरीज को कुछ इस अंदाज में ही डिजाइन किया जाता है जिससे आपको धूप से सुरक्षित किया जा सके।
1. स्कार्फ बनाए आपको परफेक्ट…
गर्मियों के दिनों में स्कार्फ को अपनाने पर भी आप विचार कर सकती हैं। आपको बता दें कि गर्मियों के दिनों में धूप से बचने के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल किया जाता है। अपने फैशन में बदलाव करने वाली युवतियों के लिए स्कार्फ एक अच्छा स्टाइल स्टेटमेंट बन सकते हैं। इसके साथ ही आप आकर्षक हेयर बैंड और ब्रेसलेट्स से भी अपने लुक को और अधिक आकर्षक बना सकती हैं।
2. हैट्स आपको बनाए कूल…
गर्मियों के दौरान हैट्स भी आपके लुक को कुल अंदाज देती है। हैट्स आपके लुक को बढ़ाने के साथ ही आपके बालों और चेहरे को भी तेज धूप की हानिकारक कारणों से बचाती है। आपको बता दें आज आप बड़े ब्रिम वाली हैट्स को भी अपने वाड्रोब में जगह प्रदान कर सकती हैं। इसे आप अपने डेऊस से मैचिंग ही पहनें तो ही आपको परफेक्ट लुक मिलेगा।
3. गर्मियों के फैशनबल एक्सेसरीज में चश्मे सबसे पहले आते हैं। यह आपको गर्मियों में नया और ट्रेंडी लुक प्रदान करते हैं। गर्मियों के दौरान सभी की आंखों पर सनग्लासेस देखे जाते हैं। इससे आपका लुक तो बदलता ही है, साथ ही इससे आपको धूप की अल्ट्रावॉयलट किरणों से भी आराम मिलता है। आज के दौर में आपको स्टालिश लगने के लिए डीप ब्लू, ब्लैक और ब्राउन कलर के ग्लासेस वाले चश्मों का ही चुनना चाहिए। इसके अलावा फ्रेम मे मेटल क्लासी वर्क को ही चुनें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

उपासना कामिनेनी कोनीडेला ने महिलाओं से आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का आग्रह किया, जीवन में निर्णय लेने की शक्ति को महत्वपूर्ण बताया

उपासना कामिनेनी कोनीडेला ने महिलाओं से आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का आग्रह किया, जीवन में निर्णय लेने की शक्ति को महत्वपूर्ण बताया Mumbai: उपासना कामिनेनी कोनीडेला ने अक्सर महिलाओं को सशक्त बनाने की बात की है और इसके अलावा भी उनके उत्थान के लिए व्यापक समर्थन दिया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, […]

International Women’s Day 2025 : क्यों मनाया जाता है वुमन डे, जानें इसका महत्व और खास बातें

  International Women’s Day 2025 : क्यों मनाया जाता है वुमन डे, जानें इसका महत्व और खास बातें UNN: हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. आजकल महिलाएं घरेलू कामों के अलावा भी अलग-अलग क्षेत्रों में अपने कौशल का प्रदर्शन करती हैं. ऐसे में इस दिन महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक […]