जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में कैंसर से निधन
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का 22 अगस्त निधन हो गया. वो 49 साल के थे. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे हीथ स्ट्रीक कैंसर की चपेट में थे. अपने क्रिकेट करियर के दौरान स्ट्रीक नेजिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले थे. उन्होंने साल 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी की थी. वो जिम्बाब्वे के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 प्लस विकेट लिए हैं. हीथ स्ट्रीक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 12 साल का रहा. इस दौरान उन्होंने दुनिया भर की पिचों पर अपने क्रिकेटिंग टैलेंट का लोहा मनवाया. वो जिम्बाब्वे के ही नहीं बल्कि अपने समय में वर्ल्ड क्रिकेट के भी नामचीन ऑलराउंडर्स में एक थे. हालांकि, क्रिकेट में अपने विरोधियों पर भारी पड़ने वाले स्ट्रीक कैंसर से मैच नहीं जीत सके. इस गंभीर बीमारी की चपेट में वो लंबे समय से थे. और, आखिरकार इस लड़ाई का अंत उनके निधन पर आकर खत्म हुआ.