Elon Musk With Nikhil Kamath: Podcast That Shook The Internet: Musk Talks Policy, People, and Possibilities with Kamath
Elon Musk With Nikhil Kamath: Podcast That Shook The Internet: Musk Talks Policy, People, and Possibilities with Kamath
From Silicon Valley to Bengaluru: Musk’s Podcast Appearance Sparks Worldwide Discussion
WTF Podcast में Elon Musk: H-1B वीज़ा और AI Revolution पर बेबाक चर्चाभारत बनेगा टेक शक्ति — पॉडकास्ट में बोले एलॉन मस्क
जीरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट डब्ल्यूटीएफ इज में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला एवं स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क । ऑनलाइन ट्रेडिंग एप जीरोधा के फाउंडर निखिल कामत ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी इलॉन मस्क के साथ पॉडकास्ट किया है।
Mumbai: मस्क से भारतीय प्रतिभा, वीजा, वैश्विक रोजगार, और AI-भविष्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर बात हुई — जो भारत और विदेश दोनों जगहों पर चर्चा का कारण बने। निखिल कामथ, जो कि Zerodha के सह-संस्थापक हैं, अपने पॉडकास्ट People by WTF में एलॉन मस्क को गेस्ट के रूप में लाए हैं। सोशल मीडिया पर पहले एक ब्लैक-व्हाइट टीज़र जारी हुआ, जिसमें दोनों एक साथ बैठे हुए दिखाई दिए — जिसे देख कर चर्चा शुरू हो गई थी कि पॉडकास्ट असली है या सिर्फ प्रचार। अब यह ऑफिशियल हो चुका है: मस्क ने बातचीत के दौरान खुलकर कई बातें की हैं।
मस्क ने क्या कहा — मुख्य बिंदु
एलॉन मस्क ने कहा -अमेरिका को भारतीय प्रतिभाओं से अपार लाभ हुआ है — उन्होंने कहा कि भारतीय पेशेवरों ने टेक और इनोवेशन में अमेरिका की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। H-1B वीजा नीति – मस्क ने माना कि H-1B वीजा प्रोग्राम में कुछ दुरुपयोग हुआ है, लेकिन कहा कि इसे पूरी तरह बंद करना सही नहीं — क्योंकि प्रतिभा की हमेशा कमी रहती है। एआई, टेक्नोलॉजी और भविष्य बातचीत में एआई, टेक्नोलॉजी, निवेश और भविष्य की चुनौतियों पर भी चर्चा हुई — मस्क ने कहा कि प्रतिभाशाली और मेहनती लोग भविष्य की प्रगति के लिए ज़रूरी हैं।
