Global Investors Summit 2025 in Bhopal : PM मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन
Global Investors Summit 2025 in Bhopal : PM मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन
कहा ‘मध्य प्रदेश में निवेश के लिए यही समय है..सही समय है’
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी भोपाल में दो दिवसीय “इन्वेस्ट मध्यप्रदेश – ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी सहित सभी अतिथियों का मध्यप्रदेश में स्वागत किया। 24-25 फरवरी को भोपाल में पहली बार आयोजित हो रहा ये दो समिट मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा अवसर आया है जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी सकारात्मक है। पूरी दुनिया को भारत से बहुत आशाएं हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि ग्लोबल इयरोस्पेस पंप के लिए कैसे भारत एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है। हम हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मजबूत प्रतिभा संसाधन और समृद्ध उद्योगों के साथ, मध्य प्रदेश एक पसंदीदा व्यावसायिक गंतव्य बनता जा रहा है। दो दशक पहले तक लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे लेकिन आज देश में इन्वेस्टमेंट के हिसाब से मध्यप्रदेश ने टॉप के राज्यों में अपना स्थान बना लिया है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 तक दो लाख इलेक्ट्रिक व्हिकल एमपी में रजिस्टर्ड हुए है..जो दिखाता है कि एमपी आज मेन्यूफेक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार स्थान बनता जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कहा कि लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम अपनी निवेश नीतियों पर बहुत काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन नीतियों से हमारा प्रयास उद्योग जगत की आवश्यकताओं को समझते हुए विकास के मार्ग पर बढ़ना है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जनविश्वास अधिनियम पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोज़गार वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ऐसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.