गोदरेज ( Godrej ) ने इंदौर की विरासत पर रोशनी की छटा बिखेरी, राजवाड़ा पैलेस सजीव हुआ
गोदरेज ( Godrej ) ने इंदौर की विरासत पर रोशनी की छटा बिखेरी, राजवाड़ा पैलेस (Rajwada Palace ) सजीव हुआ
Indore: गोदरेज प्रॉपर्टीज़ ने इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा महल पर भव्य 3D प्रोजेक्शन मैपिंग के माध्यम से शहर की सांस्कृतिक विरासत, विकास और हरित भविष्य को रोशनी और ध्वनि के समन्वय से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। यह दृश्य-श्रव्य अनुभव इंदौर की पहचान, स्वाद, स्वागत, स्वच्छता और स्मार्ट कनेक्टिविटी को प्रभावशाली ढंग से दर्शाता है।
