वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, मिलेगी Special Trains

 

नई दिल्ली : हारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर को रात 11.45 बजे नई दिल्ली से रवाना होगा। अगले दिन यानी 26 नवंबर को ट्रेन दोपहर 11.40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
जानें कटरा से दिल्ली के लिए कब रवाना होगी ट्रेन
गाड़ी नंबर 04075 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर, 2023 को नई दिल्ली से रात 11.45 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04076 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर, 2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 6.50 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन सुबह 6.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
बता दें कि नई दिल्ली-वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी के अलावा, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।
अगले 5 साल में 3 हजार नई ट्रेनें चलाएगा रेलवे
बता दें कि रेलवे अगले 5 साल में 3000 नई ट्रेनें चलाने की योजना पर काम कर रहा है। ये बात खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, बढ़ती आबादी और त्योहारों के दौरान ट्रेन टिकट की मारामारी जैसी समस्याएं को देखते हुए हम रेलवे के लिए अगले 5 साल की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। इसके मुताबिक, अगले 5 साल में भारतीय रेलवे 3000 नई ट्रेनें चलाएगा, जिसके बाद त्योहारों में लोगों को कन्फर्म सीट की मारामारी से नहीं गुजरना पड़ेगा।
सालाना 1000 करोड़ यात्री कर सकेंगे सफर
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, फिलहाल रेलवे सालाना 800 करोड़ रेल यात्रियों को सेवाएं दे रही है। अगले 5 साल में हम इसकी क्षमता बढ़ाकर सालाना 1000 करोड़ यात्रियों तक ले जाना चाहते हैं। फिलहाल देश में 69 हजार नए कोच बनकर तैयार हैं। हर साल भारतीय रेलवे 5000 नए कोच भी तैयार कर रहा है। इनकी मदद से रेलवे हर साल करीब 250 नई ट्रेन शुरू कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता

  punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता करण औजला हाल में ही विकी कौशल की फिल्म ‘बेड न्यूज’ में उनका ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग आया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि यूट्यूब […]

Madhya Pradesh: फूलों की खेती से महक गई जितेन्द्र की जिन्दगी

  फूलों की खेती से महक गई जितेन्द्र की जिन्दगी पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम से खुले आर्थिक उन्नति के द्वार एकीकृत बागवानी विकास मिशन बना मददगार इन्दौर – केवल पारंपरिक खेती से परिवार की आजीविका चलाने वाले ग्राम सगदोद देपालपुर निवासी किसान श्री जितेन्द्र पटेल हमेशा चिंता से ग्रसित रहते थे। बेमौसम बारिश, पारंपरिक तरीके […]