IPL 2025 SRH vs GT: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. जीत के हीरो गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज रहे
IPL 2025 SRH vs GT: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. जीत के हीरो गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज रहे
हैदराबाद: आईपीएल 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. गुजरात की टीम ने कप्तान शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर की शानदार पारियों के चलते 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 153 रन बनाकर मैच को जीत लिया. यह गुजरात की आईपीएल 2025 में 4 मैचों में तीसरी जीत है, इस जीत के साथ ही जीटी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं अगर हैदराबाद की टीम की बात करें तो यह उनकी 5 मैचों में चौथी हार है. एसआरएच की टीम 2 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे अंतिम यानी 10वें पायदान पर बनी हुई है.
