MP: indore- कुष्ठ आश्रम का निरीक्षण
कुष्ठ आश्रम का निरीक्षण
इंदौर – राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से प्राप्त निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर के सचिव श्री शिवराज सिंह गवली द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या तथा उनकी मेडिकल टीम के साथ समन्वय स्थापित कर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित अरुणोदय कुष्ठ सेवा केन्द्र जम्बूड़ी हप्सी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुष्ठ सेवा संस्थान में निवासरत 57 परिवारों के 42 कुष्ठ रोगियों से चर्चा कर उनके रहवास, भोजन, पानी एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री गवली द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कुष्ठ रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों के नियमित स्वास्थ्य उपचार एवं दवाईयों के वितरण आदि के संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा स्टाफ के सदस्यगण भी उपस्थित रहें।