MP-Indore : होलकर कॉलेज में हुआ गुरुपूर्णिमा का भव्य आयोजन

 

होलकर कॉलेज में हुआ गुरुपूर्णिमा का भव्य आयोजन

विद्यार्थियों ने किया गुरुओं का सम्मान

इन्दौर – गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 21 जुलाई 2024 को प्रातः 10.45 बजे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर में हर्षोउल्लास के साथ गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की। इस तारतम्य में शासकीय होलकर (आदर्श, स्वशासी) विज्ञान महाविद्यालय, इन्दौर में दिनांक 22 जुलाई 2024 को महाविद्यालय परिसर में गुरूजनों के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश टी. सिलावट एवं जनभागीदारी अध्यक्ष-डॉ. दिनेश खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. सिलावट जी द्वारा बताया गया कि राज्य शासन द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति पद का नाम बदलकर कुलगुरू रखा गया है। इस कार्यकम के विशेष अतिथि-श्री निलेश सोलंकी, प्रांत संगठन मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, इन्दौर और डॉ. सचिन शर्मा, प्रोफेसर, आई.एम.एस., देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर रहें। श्री सोलंकी ने विद्यार्थियों से शिक्षण सिद्धांत पर चर्चा करते हुए प्रमुख गुरुओं की जीवनगाथा के बारे में बताया और डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों को मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा प्रणाली पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिले के प्रभुद्ध नागरिक एवं पूर्व प्राचार्यों-डॉ. एन.के. धाकड़, डॉ. के.एन. चतुर्वेदी, डॉ. आर.के. तुगनावत, डॉ. एम.एम.पी. श्रीवास्तव (अध्यक्ष, शासी निकाय) का शॉल श्रीफल। से सम्मान किया गया तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ विभागाध्यक्षों एवं गुरुजनों का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

म.प्र. पुलिस प्रशिक्षण में साइन लैंग्वेज शामिल करने वाला देश का पहला राज्य

  म.प्र. पुलिस प्रशिक्षण में साइन लैंग्वेज शामिल करने वाला देश का पहला राज्य पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण दिव्यांगजन की बातों को समझ सकेंगे आसानी से भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशिक्षण प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के प्रावधानों के तहत साइन लैंग्वेज को शामिल […]

Madhya Pradesh: अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार के लिये 50 लाख रूपये तक का मिलेगा लोन

  अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार के लिये 50 लाख रूपये तक का मिलेगा लोन जिले में इस वर्ष अनुसूचित जाति के लगभग एक हजार युवाओं को किया जायेगा लाभान्वित इंदौर – राज्य शासन के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये अनेक योजनाओं […]