Haari Nahi Hoon Main will be staged on 23rd July

Indore : Madhya Pradesh – हारी नहीं हूं मैं का मंचन 23 जुलाई को होगा, आनंद महान माथुर सभागृह

 

हारी नहीं हूं मैं का मंचन 23 जुलाई को होगा, आनंद महान माथुर सभागृह में 

अभिनेत्री सारिका दीक्षित निभाएंगी डबल रोड

इंदौर। दिल को हिला देने वाली उज्जैन की एक सत्य घटना पर आधारित हारी नहीं हूं मैं नाटक का मंचन 23 जुलाई मंगलवार को आनंद महान माथुर सभागृह में किया जाएगा। इस नाटक में लीड रोल अभिनेत्री सारिका दीक्षित निभाएंगी। साथी ही वे डबल रोल भूमिका में भी नजर आएगी।
रंगमंच आर्ट आॅफ ड्रामा के डायरेक्टर संदीप दुबे ने बताया कि शहर के समाजसेवी एवं पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर के जन्म दिवस पर हारी नहीं हूं मैं नाटक का मंचन किया जाएगा। आनंद मोहन माथुर सभागृह में आयोजित होने वाले इस महा नाटक में 22 कलाकार लगातार डेढ़ घंटे तक प्रस्तुति देंगे, जिसमें कई दृश्य ऐसे हैं जो दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देंगे। नाटक में मुख्य भूमिका अभिनेत्री सारिका दीक्षित निभाएंगी और वे इस नाटक में डबल रोल में नजर आएंगी । नाटक के लेखक विभु कुमार है। सारिका दीक्षित के अलावा मुख्य कलाकार की भूमिका में संदीप दुबे (मुख्य खलनायक), मनीष त्रिवेदी, संजय शर्मा, महिम गौतम , तनय कसेरा ,गीतांजलि सांवलिया और मनीष मिश्रा शामिल है। पूरे नाटक का क्लाइमेक्स बहुत ही शानदार है जो दर्शकों को यहां से एक संदेश ले जाने के लिए मजबूर कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh-indore : खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान समन्वित कार्यशैली के चलते पूरे उर्स में रहा आस्था, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम इंदौर। खजराना स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह सैयद नूरुद्दीन नाहर शाह वली सरकार का 77वां उर्स इस वर्ष ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन के […]

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना..

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना.. Mumbai: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने करोड़ों संगीत प्रेमियों को चौंका दिया है। अपनी भावुक और दिल को छू लेने वाली आवाज से हर पीढ़ी के दिलों पर राज करने […]