Coco Cola Song: कोको कोला सॉन्ग यूट्यूब (YouTube) पर 92 करोड़ के पार

 

Coco Cola Song: कोको कोला सॉन्ग यूट्यूब पर 92 करोड़ के पार

 

 

 

Mumbai: हरियाणवी सॉन्ग का अलग ही स्टाइल है. जब भी कोई नया हरियाणनी सॉन्ग आता है तो वो गाड़ियों से लेकर शादी-पार्टियों तक में खूब बजता है. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने भी खूब धूम मचाते हैं. उनके गानों के बिना कोई भी पार्टी पूरी नहीं होती है. लेकिन एक गाना चार साल पहले आया था. जिसे रुचिका जांगिड़ का था. जो आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस हरियाणवी गाने का नाम कोको कोला है. इसके व्यूज सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. आइए आपको इसके यूट्यूब व्यूज के बारे में बताते हैं.
रुचिका जांगिड़ और के डी का हरियाणवी सॉन्ग कोको कोला खूब वायरल हुआ था. इस गाने को रिलीज हुए 4 साल हो चुके हैं और इसे अब तक 915 मिलियन (91 करोड़ 50 लाख) व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में रुचिका के डांस की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस गाने के लिरिक्स आमिन बरोड़ी ने लिखे हैं वहीं म्यूजिक जीआर म्यूजिक ने दिया है. गाने में रुचिका का डांस और मेकअप बहुत प्यारा लग रहा है.
कोको कोला हरियाणवी सॉन्ग गाने पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं. इस गाने एक कमेंट आया कि ये सॉन्ग मैं उस समय से सुन रहा हूं, जब इसके व्यूज 20 लाख हुआ करते थे. एक ने लिखा- मैं मंगल ग्रह से बोल रहा हूं आपका गाना यह तक पहुंच गया है. एक ने लिखा- मेरा फ्यूचर बलमा कोको कोला लाएगा. एक और कमेंट आया कि वाह आग लगा दी गाने ने. वहीं कुछ लोग हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. जब से ये गाना रिलीज हुआ है तब से कुछ लोग इसे सुन रहे हैं और पार्टी में इस पर थिरके बिना नहीं मान रहे हैं. इसके बाद से रुचिका के कई गाने आ चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना Mumbai: इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2: द रूल की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में उनके श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। इस बीच, रश्मिका […]

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी Mumbai: भारत के सबसे बेहतरीन डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफॉर्म में शुमार हंगामा अपनी ओरिजनल सीरीज पिरामिड के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। यह एक ऐसी कहानी है जो क्रिप्टोकरंसी की अंधेरी दुनिया और अपराध से आपको रूबरू कराएगी। इसे सिर्फ हंगामा ओटीटी पर देखा […]