इधर एआर रहमान ने सायरा से अलग की राहें,उधर उनकी ट्रूप गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने भी पति से तोड़ा रिश्ता

 

इधर एआर रहमान ने सायरा से अलग की राहें,उधर उनकी ट्रूप गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने भी पति से तोड़ा रिश्ता

A day after A R Rahman’s separation, his bassist Mohini Dey splits with husband Mark Hartsuch

Hours after A R Rahman and wife Saira Banu announced their separation, Mohini Dey, the renowned bassist from the music composer’s troupe, announced her split with husband Mark Hartsuch. Mohini took to Instagram to reveal her decision.

Mumbai: ‘ 19 नवंबर की रात को इंडस्ट्री से ऐसी खबर सामने आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। खबर थी कि संगीतकार एआर रहमानसायरा बानो का तलाक हो रहा है। कपल ने शादी के 29 साल बाद एक-दूसरे से अपनी राहें अलग की। इसी बीच अब उनके ट्रूप की बेस गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने भी कुछ घंटे बाद पति से अलग होने का फैसला किया है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह पति मार्क हार्टसच से अपनी शादी खत्म कर रही हैं। 19 नवंबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मोहिनी ने नोट शेयर कर लिखा- ‘भारी मन से, मार्क और मैं ऐलान करते हैं कि हम अलग हो गए हैं। यह फैसला अपसी समझ से लिया है। हालांकि हम अच्छे दोस्त रहेंगे। हम दोनों ने फैसला किया है क्योंकि दोनों ही लाइफ में अलग-अलग चीजें चाहते हैं। औप आपसी सहमति से अलग होना ही आगे बढ़ने का अच्छा तरीका है।’मोहिनी ने कहा- ‘हम अभी भी कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करेंगे। जिसमें मामोही और मोहिनी डे ग्रुप शामिल है। हमें हमेशा साथ मिलकर काम करने पर गर्व है और यह जल्द ही रुकने वाला नहीं है।’ प्लीज इस समय हमारे प्रति थोड़ा पॉजिटिव रहकर और हमारी प्राइवेसी का सम्मान करिए और फैसले का अनादर न करिए। साथ ही खुद से ही कोई राय न बनाइए। क्योंकि वह हमें पसंद नहीं आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना Mumbai: इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2: द रूल की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में उनके श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। इस बीच, रश्मिका […]

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी Mumbai: भारत के सबसे बेहतरीन डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफॉर्म में शुमार हंगामा अपनी ओरिजनल सीरीज पिरामिड के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। यह एक ऐसी कहानी है जो क्रिप्टोकरंसी की अंधेरी दुनिया और अपराध से आपको रूबरू कराएगी। इसे सिर्फ हंगामा ओटीटी पर देखा […]