शंख आकार का होगा हिसार का इंटरनेशनल एयरपोर्ट

 

हिसार। निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शंख आकार का बनेगा। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के डिजाइन की कई फोटो सोशल मीडिया में प्रदेशवासियों के साथ शेयर की हैं।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए हिसार में एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। करीब 7200 एकड़ में हिसार में हरियाणा का पहला बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। सरकार का प्रयास है कि इस हवाई अड्डे को एक नवंबर तक ऑपरेशनल कर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हिसार से अलग-अलग राज्यों के नौ रूट पर हवाई सेवा शुरू की जाए। यहां 3000 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब भी विकसित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Mahakumbh 2025: हर्षा रिछारिया का खुला ऐलान- महाकुंभ छोड़कर नहीं जाएंगी, फिर से रथ पर बैठकर अमृत स्नान करेंगी 

हर्षा रिछारिया का खुला ऐलान- महाकुंभ छोड़कर नहीं जाएंगी, फिर से रथ पर बैठकर अमृत स्नान करेंगी  प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने महाकुंभ छोड़कर जाने का ऐलान किया था। हालांकि अब हर्षा ने इस मुद्दे पर बयान देकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। हर्षा ने कहा है […]