Amit Shah Rally : मुजफ्फरनगर में गृहमंत्री अमित शाह की दहाड़

 

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम चुनने के लिए है। पीएम मोदी ने गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने गन्ना किसानों के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाई, जिससे बहुत कुछ हासिल हुआ। मोदी सरकार ने बीते 10 वर्षों में अपनी नीतियों के केंद्र में गरीबों व किसानों को रखा है। गन्ना किसानों को अब समय पर भुगतान हो रहा है। मोदी सरकार में आधुनिक हाइवे का निर्माण कराया गया। बिजली की उपलब्धता पहले से कहीं ज्यादा हुई। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये हैं।
पूर्व प्रधापमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि, ये मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि मैं आज उस मुजफ्फरनगर में आया हूं, जहां से चौ. चरण सिंह ने देश के किसानों के लिए आवाज उठाई थी। वो हमारी ही सरकार है जिसने महान किसान नेता चौ. चरण सिंह को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का काम किया है। इस दौरान मंच पर जयंत चौधरी भी मौजूद रहे। अमित शाह ने यूपी में गुंडों और माफियाओं पर हो रहे कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में इज्जत की जिंदगी जीने वाले लोगों ने पलायन शुरू कर दिया था। मगर वर्ष 2017 में जब योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तो अब गुंडों का पलायन शुरू हो गया है। दिल्ली के रामलीला मैदान में बीते दिनों हुई विपक्ष की महारैली पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री बोले, एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के नेता भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एकजुट होकर महारैली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा मोदी सरकार उसे जेल भेज के रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ऐशो-आराम वाली जिंदगी, अचानक पूरे परिवार ने किया सुसाइड

ऐशो-आराम वाली जिंदगी, अचानक पूरे परिवार ने किया सुसाइड, सामने आई ये वजह नई दिल्ली: चेन्नई में एक डॉक्टर ने गुरुवार सुबह अपनी पत्नी और दो किशोर बेटों के साथ अपने घर पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्हें 5 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ था। पीड़ितों की पहचान एक प्रसिद्ध […]

बीएसएफ कर्मियों और शहीद सैनिकों के परिवारों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई होली

बीएसएफ कर्मियों और शहीद सैनिकों के परिवारों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई होली नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने होली मनाई। जवानों ने अपनी वर्दी में ही लाल, पीले, नीले और हरे रंग के गुलाल एक-दूसरे को लगाए।अपने घरों से मीलों दूर इन जवानों ने नाचते और गाते हुए रंगों […]