डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ में देखिये ट्रेलर – See Trailer

 

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ में देखिये ट्रेलर – See Trailer

 

नवोदित कलाकारों धवल ठाकुर और संचिता बसु के अभिनय के सजे ‘ठुकरा के मरा प्‍यार’ की स्‍ट्रीमिंग 22 नवंबर 2024 से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर शुरू हो रही है। इसमें दर्शकों को प्‍यार, धोखे और इंतक़ाम की कहानी देखने को मिलेगी।

 

मुंबई – मोहब्‍बत से बदले तक का सफर ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ इंतक़ाम की एक नई दिलचस्‍प कहानी है, जो भारत के ग्रामीण परिवेश को परदे पर साकार करती है। वर्ग के संघर्षों की पृष्ठभूमि पर आधारित प्‍यार, धोखे और बदले की यह कहानी दर्शकों को अपनी सीट से बांधकर रखेगी। इस शो की कहानी दमदार है, जहां प्‍यार प्रतिशोध में बदल जाता है और धोखा मुक्ति की तलाश को बढ़ावा देता है। कुलदीप (धवल ठाकुर), जोकि एक होशियार युवक है और एक निम्न वर्गीय परिवार से ताल्‍लुक रखता है, को एक प्रभावशाली चौहान परिवार की लड़की शानविका (संचिता बसु) से प्यार हो जाता है। उनका प्यार सामाजिक दबावों की वजह से टूट जाता है और इसके बाद भयानक परिणाम सामने आते हैं। इस सीरीज को 22 नवंबर 2024 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम किया जायेगा। इसमें दिखाया जायेगा कि अपने प्‍यार के लिये कोई कितनी दूर तक जा सकता है? “
बॉम्‍बे शो स्‍टूडियोज़ द्वारा निर्मित और श्रद्धा पासी जैरथ द्वारा निर्देशित, इस अनोखी कहानी में प्रेम और उसे पाने के जुनून को दिखाया गया है। इसमें धवल ठाकुर और संचिता बसु जैसी नवोदित कलाकारों के साथ अनिरूद्ध दवे और कपिल कनपुरिया जैसे मशहूर कलाकार प्रमुख किरदारों को निभा रहे हैं। धवल ठाकुर ने कहा, ‘‘कुलदीप का किरदार बेहद जटिल है, उसमें बहुत अच्‍छाई है और साथ ही उसका एक बुरा पहलू भी है। यह किरदार भावनात्‍मक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है और इसे जीवंत एवं दर्शकों के लिये प्रासंगिक बनाने के लिये काफी तैयारी करनी पड़ी। डायरेक्‍टर और राइटर्स का धन्यवाद, जिन्होंने कुलदीप के जटिल पहलुओं को बहुत ही सरल तरीके से कागज पर उतारा। इसने मुझे तैयारी के लिए एक अच्छी शुरुआत दी। इस कहानी में जान डालने के लिये पूरी टीम ने काफी मेहनत की है। मैं डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार, श्रद्धा पासी जैरथ, और बॉम्‍बे शो स्‍टूडियोज़ का बेहद आभारी हूं, जिन्‍होंने मुझे यह मौका दिया।‘’
संचिता बसु ने कहा, ‘’ठुकरा के मेरा प्यार’ ऐसी कहानी है जो प्यार, धोखा, ताकत, पछातावा जैसी भावनाओं को जगाती है। मैं पूरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि यह कहानी हर किसी के दिल को छूएगी, चाहे वे किसी भी उम्र के हों। इसमें वह पहलू है जिसे हर इंसान ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी महसूस किया है, लेकिन एक अनोखे ट्विस्‍ट के साथ, जो आपको अपनी जगह से बांधे रखेगा। शानविका एक ऐसा किरदार है जो बाहर से मजबूत दिखती है, लेकिन अंदर से बेहद नाजुक है। उसके व्यक्तित्व में कई परतें हैं—जिसमें प्यार, ताकत और डर, सब एक साथ समाए हुए हैं। मुझे खुशी है कि ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्ट्रीम होने जा रहा है, और इस मौके के लिए मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं।”
भावनाओं के उतार-चढ़ाव से लेकर जबरदस्त टकराव तक, ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ की स्‍ट्रीमिंग 22 नवंबर, 2024 से केवल डिज्‍़नी हॉटस्‍टार पर शुरू हो रही है!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना

पुष्पा 2 की सफलता पर झूमीं रश्मिका मंदाना Mumbai: इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2: द रूल की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में उनके श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। इस बीच, रश्मिका […]

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी

हंगामा के नए थ्रिलर पिरामिड एक दिलचस्प कहानी Mumbai: भारत के सबसे बेहतरीन डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफॉर्म में शुमार हंगामा अपनी ओरिजनल सीरीज पिरामिड के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। यह एक ऐसी कहानी है जो क्रिप्टोकरंसी की अंधेरी दुनिया और अपराध से आपको रूबरू कराएगी। इसे सिर्फ हंगामा ओटीटी पर देखा […]