मैं खुद की सबसे बड़ी आलोचक हूं- सिमरन कौर

Mumbai: एक्ट्रेस सिमरन कौर पिछले चार सालों से टीवी इंडस्ट्री के साथ बनी हुई हैं। उन्होंने कई टीवी शोज किए। जिसमें ‘अग्निपेरा’, ‘अघोरी’ और अब ‘अगर तुम न होते’ का शो शामिल हैं। सिमरन कौर कहती हैं, मैंने एक अभिनेता के रूप में हर दिन सीखने की कोशिश की है। दर्शकों ने मुझ पर बहुत प्यार बरसाया है। यह उनका ही प्यार है जो मुझे हर दिन कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर तुम ना होते’ मेरे करियर का टनिर्ंग पॉइंट है। इस शो के लिए दर्शकों की ओर से काफी सराहना मिली है। मैं खुद को लकी मानती हूं। एक्ट्रेस कहती हैं, रिसर्च नौकरी का एक बड़ा हिस्सा है, यह एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से अलग बनाता है। कुछ इस पर रिसर्च करना पसंद करते हैं कि दूसरों ने क्या किया है, तो कुछ एक भूमिका पर अपने से ही नयापन लाने की कोशिश करते हैं। मैं भी अपने किरदार में नयापन लाने की कोशिश करती हूं। मैं नहीं चाहती कि मैं अनजाने में किसी की नकल करूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कॉमेडियन एहसान कुरैशी अपने ही अंदाज में मिले फिल्म अभिनेता सुरेश वर्मा से

  कॉमेडियन एहसान कुरैशी अपने ही अंदाज में मिले फिल्म अभिनेता सुरेश वर्मा से इंदौर : एहसान क़ुरैशी (Ehsaan Qureshi) एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। उनका जन्म मध्य प्रदेश के सिवनी में हुआ था। वह 2005 में स्टार वन पर एक स्टैंड-अप कॉमेडी प्रतियोगिता, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के उपविजेता रहे। क़ुरैशी पिछले 20 […]

‘कल्कि 2898 एडी’: अश्वत्थामा और नेमावर के इतिहास और महत्व की खोज

  ‘कल्कि 2898 एडी’: अश्वत्थामा और नेमावर के इतिहास और महत्व की खोज Mumbai: इस साल के सबसे प्रतीक्षित , फिल्म निदेशक नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ पौराणिक कथा और विज्ञान कथा के एक अद्वितीय किस्से के साथ दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए तैयार है । जब से महाकाव्य में मेगास्टार अमिताभ बच्चन […]