‘जरा भी शक हुआ तो नहीं उड़ेगा विमान’, Air India के सीईओ का बड़ा बयान
‘जरा भी शक हुआ तो नहीं उड़ेगा विमान’, Air India के सीईओ का बड़ा बयान
Mumbai : अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन हादसे ने देशभर को झकझोर कर रखा दिया है. इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपने सभी वाइड-बॉडी विमानों पर एडिशनल प्री-फ्लाइट जांच जारी रखने का फैसला लिया है. वहीं, एयर इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग एडिटर कैंपबेल विल्सन ने कहा कि अगर किसी भी विमान को लेकर जरा भी संदेह हुआ तो वह उड़ान नहीं भरेगा. विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा कि एडिशनल प्री-फ्लाइट जांच के कारण विमानों की उपलब्धता कम हुई है. इसके अलावा मिडिल ईस्ट और पाकिस्तान के एयरस्पेस क्लोजर से फ्लाइट टाइम भी बढ़ा है. ऐसे में कुछ समय के लिए फ्लाइट्स की संख्या घटाई गई है, जिसे धीरे-धीरे बहाल किया जाएगा. विल्सन ने बताया कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अनुरोध पर बोइंग 787 फ्लीट की एडिशनल जांच पूरी हो चुकी है और वे सभी स्टैंडर्ड पर खरे उतरे हैं. इसके बाद भी सावधानी के तौर पर कंपनिया ने स्वेच्छा से इन जांचों को कुछ समय तक जारी रखने का फैसला लिया है.
