अगर किसी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलती है, तो करणी सेना से करें संपर्क : राज शेखावत

 

अगर किसी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलती है, तो करणी सेना से करें संपर्क : राज शेखावत

जयपुर। क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने सोमवार को वीडियो जारी कर कहा क‍ि अगर किसी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से फिरौती या रंगदारी मांगी जाती है, तो वो हमसे संपर्क करें। हम आश्वस्त करते हैं कि उन्हें हर प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति न हो, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी होगी। ‘धर्मों रक्षति रक्षित:’ के साथ अपनी बात शुरू करते हुए राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों की तरफ से भारत में किसी भी नागरिक से रंगदारी या फिरौती की मांग की जाती है, तो वो व्यक्ति तुरंत क्षत्रिय करणी सेना से संपर्क करे। हम उसे हर संभव मदद मुहैया कराएंगे। उन्होंने आगे कहा, “हमारा सहायता संपर्क नंबर 7567681111 है। हम लॉरेंस के गुर्गों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम उस व्यक्ति को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराएंगे, जिसे धमकी मिली होगी।” इससे पहले शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये इनाम देने की घोषणा की थी।
शेखावत के इस ऐलान का कई लोगों ने विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि हमारे समाज में इस तरह के बयान के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। इसके बाद शेखावत ने कहा कि अगर साबरमती जेल में बंद कोई कैदी लॉरेंस बिश्नोई को मौत के घाट उतार देगा, तो मैं आश्वस्त करता हूं कि यह राशि उसे दिला दी जाएगी। दरअसल, राज शेखावत ने राजपूत करणी सेना के नेता सुखदेव गोगामेडी की हत्या का बदला लेने के लिए इस इनाम का ऐलान किया था। शेखावत का आरोप है कि लॉरेंस गैंग ने ही गोगामेडी की हत्या की है। उल्लेखनीय है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को जान से मारने की धमकी के आरोपों के बाद देशभर में कई लोगों को क‍थ‍ित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

NTPC Green Energy IPO 19 नवंबर से

  NTPC Green Energy IPO 19 नवंबर से Mumbai: शेयर बाजार में गिरावट का दौर है, इसका असर उन कंपनियों के आईपीओ पर भी पड़ रहा है जो इन दिनों बाजार में लिस्ट हो रही हैं. ऐसी ही एक सरकारी कंपनी है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी. इस कंपनी का आईपीओ 19 नवंबर को खुलेगा और सब्सक्रिप्शन […]

MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव की प्रदेश में निवेश के लिये यूके-जर्मनी की 6 दिवसीय विदेश यात्रा

  MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव की प्रदेश में निवेश के लिये यूके-जर्मनी की 6 दिवसीय विदेश यात्रा उद्योग वर्ष 2025 के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में निर्णायक कदम Chief Minister Dr. Yadav’s 6-day UK-Germany visit for investment in the state Decisive step towards achieving the target of Industry Year-2025 Bhopal : Chief Minister Dr. Mohan […]