इग्नू ने शुरू किए 4 नए एमएससी पाठ्यक्रम : डा धर्म पाल

 

करनाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई-2023 सत्र के लिए एमएससी प्रवेश फॉर्म खोल दिया है। इग्नू के स्कूल ऑफ साइंसेज ने जुलाई 2023 प्रवेश चक्र में 4 नए एमएससी कार्यक्रमों की घोषणा की है। जिसमं फिजिक्स में एमएससी (एमएससीपीएच), एप्लाइड स्टेटिक्स में एमएससी (एमएससीएएसटी), भूगोल में एमएससी (एमएससीजीजी), और जियोइंफॉर्मेटिक्स में एमएससी (एमएससीजीआई) शामिल है।
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्मपाल ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। इग्नू में एमएससी प्रवेश योग्यता आधारित है। जिन छात्रों ने विज्ञान पृष्ठभूमि में स्नातक की डिग्री अच्छे अंकों के साथ पूरी की है, उन्हें इग्नू में प्रवेश मिलने की सबसे अधिक संभावना है।
पाठ्यक्रम, पात्रता, प्रवेश और शुल्क संरचना से संबंधित जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। इग्नू के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, यूजी डिग्री और पीजी डिग्री पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

जॉब : यंत्र इंडिया लिमिटेड में 10वीं पास की 3883 वैकेंसी; UP में नर्स के 5272 पदों पर भर्ती निकली

  जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:यंत्र इंडिया लिमिटेड में 10वीं पास की 3883 वैकेंसी; UP में नर्स के 5272 पदों पर भर्ती निकली नई दिल्ली: यंत्र इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस के 3883 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment-gov.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 22 अक्टूबर को […]

Rojgar Mela: 51000 युवाओं को मिल गई जॉब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांटे ऑफर लेटर

  Rojgar Mela: 51000 युवाओं को मिल गई जॉब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांटे ऑफर लेटर प्रधानमंत्री ने कहा.. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को सार्थक अवसरों के साथ सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला, जो प्रोफेशनल डेवलपमेंट और राष्ट्र निर्माण दोनों को बढ़ावा देते हैं। पीएम मोदी ने एक […]