IIL launches Torry Super with SPF technology Torry Super

IL ने SPF के तकनीक के साथ टोरी सुपर लॉन्च कियाः टोरी सुपर

IL ने SPF के तकनीक के साथ टोरी सुपर लॉन्च कियाः टोरी सुपर

    मक्का के लिए एक क्रांतिकारी खरपतवारनाशक

इंदौरः एग्रोकेमिकल इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड ने टोरी सुपर नाम का क्रांतिकारी खरपतवारनाशक लॉन्च किया है। यह खरपतवारनाशक एक पोस्ट इमर्जेंस खरपतवारनाशक है। इसे मक्के में प्रयोग करने से खरपतवार नष्ट हो जाते हैं और मक्के की उपज बढ़ती है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर लिस्टेड एक अग्रणी फसल सुरक्षा और पोषण उत्पाद बनाने वाली कंपनी, प्प्स् का नया पोस्ट इमर्जेंस खरपतवारनाशक टोरी सुपर नई तकनीक एसपीएफ टैक्नॉलॉजी पर आधारित है। इस खरपतवारनाशक में ज्यादा असर प्रदान करने के लिए ही SPF तकनीक का उपयोग किया गया है।

इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश अग्रवाल ने बताया, “हम इस नए मक्का खरपतवारनाशक टोरी सुपर को लॉन्च करते हुए काफी रोमांचित हैं। टोरी सुपर जैसे उत्पादों में हमारे रिसर्च एवं डेवलपमेंट प्रयासों के माध्यम से लेटेस्ट तकनीक लाने के लिए IIL का समर्पण झलकता है। यह इनोवेशन किसानों को आधुनिक तकनीक पर आधारित उत्पादों से लैस करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारी प्रतिबद्धता उत्पादकता को बढ़ाना और सही और आधुनिक खेती के तरीकों को बढ़ावा देना हैं। हमें मध्य प्रदेश में टोरी सुपर लॉच करते हुए हर्ष हो रहा है जो कि मक्का उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है। यहाँ के किसान एक आधुनिक और असरदार खरपतवारनाशक के इंतजार में थे। हमें पूरी उम्मीद है कि टोरी सुपर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और उन्हें एक अच्छी उत्पादकता प्रदान करने में मदद करेगा।”

इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री दुष्यंत सूद ने कहा, “टोरी सुपर एक नए जमाने का विशिष्ट खरपतवारनाशक है, जिसे IIL की R&D टीम ने SPF तकनीक पर विकसित किया है। इसके कई फायदे हैं। हमने टोरी सुपर के इस्तेमाल के फायदे दिखाने के लिए कई जगहों पर बड़े पैमाने पर इसका किसानों को प्रदर्शन भी किया है। हमें पूरा भरोसा है कि यह उत्पाद निश्चित रूप से पूरे भारत में मक्का किसानों को उनके पैसे का पूरा मूल्य प्रदान करेगा। हम लॉन्च के पहले साल में ही इसे अग्रणी मक्का खरपतवारनाशक ब्रांड बनाने की उम्मीद करते हैं।”

IIL के वाइस प्रेसीडेंट श्री एम.के. सिंघल ने कहा कि वर्ष 2024 में मध्य प्रदेश में मक्के की खेती अच्छे पैमाने पर हुई थी और इस वर्ष भी इसके बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्य प्रदेश में मक्का उगाने वाले किसानों के लिए टोरी सुपर एक वरदान साबित होगा जहाँ एक तरफ उन्हें मक्के में सफल और प्रभावी खरपतवार नियंत्रण में मदद मिलेगी और साथ ही अच्छी पैदावार भी मिलेगी।
टोरी सुपर के मुख्य लाभों में से एक यह है कि यह तेजी से खरपतवार कम करता है, इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है। इसके इस्तेमाल के 24 से 48 घंटे के अंदर ही असर दिखाई देने लगता है और 6 से 8 दिनों में किसान साफ खेत का अनुभव कर सकते हैं । अन्य पारंपरिक खरपतवारनाशकों से ज्यादा समय तक टोरी सुपर 15-20 दिनों तक काम करता है। प्रयोग में आसान, मिलाने और स्प्रे करने में सहज और समय और मेहनत दोनों को बचाने में टोरी सुपर मदद करता है। इसकी अनूठी SPF तकनीक फसल की सहनशीलता को बढ़ाती है, जिससे पूरी फसल अवधि में पौधों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। टोरी सुपर अपने किए हुए वादों पर खरा उतरता है। हमने इसे दक्षिण भारत में रबी में लॉंच किया था और किसाने की तरफ से हमें एक बहुत ही अच्छी प्रतिक्रया मिली है जोकि टोरी सुपर को विशेष बनाता है। इन सब लाभों को कार्न क्रॉप मैनेजर श्री मनोज सिंह भंडारी द्वारा हाइलाइट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अर्ध शहरी एवं बड़ी ग्राम पंचायतों को सशक्त करते हुए उनके विकास के लिए बनाई जाए कार्य योजना दो वर्ष की उपलब्धियों, नवाचारों पर हुआ प्रेजेंटेशन आगामी कार्य योजना संबंधी दिए […]

Madhya Pradesh : मोहन सरकार के 2 साल: भोपाल को विकास की कई सौगातें

Madhya Pradesh : मोहन सरकार के 2 साल: भोपाल को विकास की कई सौगातें विक्रमादित्य द्वार समेत विकास कार्यों की शुरुआत, फंदा गांव अब हरिहर नगर भोपाल : मोहन यादव सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मध्य प्रदेश को ऐतिहासिक सौगात मिली है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल-इंदौर-उज्जैन मार्ग पर फंदा गांव में […]