IND vs PAK : विराट कोहली का शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
IND vs PAK : विराट कोहली का शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
UNN: टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए अहम मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए सऊद शकील के 62 रनों की मदद से 241 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली के 100 रनों की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। कोहली का यह पाकिस्तान के खिलाफ चौथा शतक है। उन्होंने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया और साथ ही टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी राऊंड में पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान लगभग बाहर हो गई है।