IND vs PAK : विराट कोहली का शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

IND vs PAK : विराट कोहली का शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

UNN: टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए अहम मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए सऊद शकील के 62 रनों की मदद से 241 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली के 100 रनों की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। कोहली का यह पाकिस्तान के खिलाफ चौथा शतक है। उन्होंने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया और साथ ही टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी राऊंड में पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान लगभग बाहर हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया ऑपरेशन ब्रह्मा

भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया ऑपरेशन ब्रह्मा -भारतीय वायुसेना के सी-130जे विमान से यांगून पहुंची राहत सामग्री नई दिल्ली । पड़ोसी देश म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 1670 से अधिक लोग घायल हुए […]

प्रियंका गांधी का आरोप-संसद में अहम मुद्दों पर चर्चा को रोक रही सरकार

प्रियंका गांधी का आरोप-संसद में अहम मुद्दों पर चर्चा को रोक रही सरकार विपक्ष की आवाज दबाई जा रही वायनाड । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र संसद में चर्चा को रोक रहा है। विपक्ष की आवाज दबाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर किया […]