Covid Vaccine 2021: वैक्सीनेशन में भारत ने बनाया फिर रिकॉर्ड
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारों ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया जिसका असर ये हुआ कि ज्यादातर राज्यों ने इसपर पकड़ बना ली है। वहीं अब एक ओर रिकॉर्ड भारत ने अपने नाम कर लिया है। प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज के ताजा ट्वीट में कहा गया है, ‘भारत ने अगस्त महीने में 18 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी हैं। देश ने सभी G7 देशों की तुलना में अधिक टीके की खुराक दी है। इसके साथ, भारत वैश्विक मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ता है, जिससे अपनी आबादी को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने में मदद मिलती है। इसे लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए कहा कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रतिदिन 80 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गईं। इस रिकॉर्ड को कायम कर देश (भारत) G7 देशों को पछाड़ दिया है।