Olympics 2036: भारत ने जताई 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की इच्छा

Olympics 2036: भारत ने जताई 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की इच्छा, आईओसी को एक लेटर ऑफ इंटेंट भेजा

नई दिल्ली। फ्रांस की राजधानी पेरिस में हाल ही में संपन्न हुए ओलंपिक खेलों में कई देशों के एथलीटों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अगला ओलंपिक गेम्स अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 2028 में आयोजित होगा, जबकि 2032 में इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को दी गई है। साल 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी किस देश को मिलेगी, इस पर अभी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) को निर्णय लेना बाकी है। इसी बीच, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर आईओसी को एक लेटर ऑफ इंटेंट भेजा है, जिसमें भारत में ओलंपिक का आयोजन करने की इच्छा जाहिर की गई है।
पीएम मोदी ने ओलंपिक मेजबानी को बताया प्रमुख लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार अपने भाषणों में भारत के इस बड़े सपने का जिक्र कर चुके हैं। स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पीएम मोदी ने इसे देश का प्रमुख लक्ष्य बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और भारत अपने एथलीटों की उपलब्धियों से प्रेरित है। पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया, जिसमें एक सिल्वर समेत कुल 6 मेडल शामिल हैं। पीएम मोदी ने पैरालंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दीं, जो जल्द ही पेरिस के लिए रवाना होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Olympic 2036: ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार गुजरात, अहमदाबाद में शुरू हुई तैयारियां

  Olympic 2036: ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार गुजरात, अहमदाबाद में शुरू हुई तैयारियां Olympics 2036: इस साल पेरिस में ओलंपिक का आयोजन किया गया था। इसमें कई देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया। अगले खेल 2008 में लॉस एंजिल्स में आयोजित किए जाएंगे। जबकि 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में की […]

IPL Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान, 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में

  IPL Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान, 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में 1574 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर IPL Mega Auction : 24 and 25 november in jeddah city of saudi arabia Mumbai: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से […]