IND VS ENG 3RD TEST : लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली हार
IND VS ENG 3RD TEST : लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली हार
लॉर्ड्स: भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने पांचवें दिन 4 विकेट पर 58 रनों से आगे खेला शुरू किया. इस मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम 74.5 ओवर में 170 रनों से ऑलआउट हो गई और मैच हार गई. इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है.
पंत और राहुल शुरुआत में ही लौटे पवेलियन
भारत को दिन का पहला झटका ऋषभ पंत (9) के रूप में लगा. पंत को जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद केएल राहुल (39) को भी बेन स्टोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. वाशिंगटन सुंदर भी शून्य के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने और भारत का स्कोर 82/7 हो गया.
रविंद्र जडेजा ने खेली शानदार पारी
इसके बाद रविंद्र जडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी (13) के साथ मिलकर पारी को 112 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने शानदार पारी खेली और क्रीज पर एक घंटे से भी ज्यादा का समय बिताया. बुमराह ने 54 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 5 रन बनाए. इसके बाद जडेजा ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर स्कोर को 170 रनों तक पहुंचाया.
भारत को 10वां झटका सिराज के रूप में लगा. सिराज दुर्भाग्यशाली रहे और बॉल शानदार डिफेंस करने के बाद भी विकेट से जाकर टकरा गई. इसके साथ ही भारत तीसरा टेस्ट हार गई. सिराज ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 30 बॉल का सामना करते हुए 4 रन बनाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली. जडेजा ने 181 बॉल का सामना किया, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है. लेकिन जडेजा अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
