T20 World Cup 2024 : भारत ने जीत लिया World Cup, आधी रात में पूरे देशभर में जश्न
T20 World Cup 2024 : भारत ने जीत लिया World Cup , आधी रात में पूरे देशभर में जश्न
भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया. फाइनल मुकाबला 29 जून (शनिवार) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने सात रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी.
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। टीम ने 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीता था। इसी के साथ भारतीय टीम ने ICC ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने आखिरी ICC टूर्नामेंट 2013 में जीता था। बारबडोस से स्टेडियम में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी थी। पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे। कोहली ने 76 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रन बनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया। रन चेज में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 बॉल पर 31 और मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन का योगदान दिया।