भारतीय संस्कृति की विरासत और विलक्षणता ही भारत को विश्व गुरु बनाएगी – संस्कृति मंत्रालय डॉ भरत शर्मा
भारतीय संस्कृति की विरासत और विलक्षणता ही भारत को विश्व गुरु बनाएगी – संस्कृति मंत्रालय डॉ भरत शर्मा
सांस्कृतिक धरोहर और भारतीय संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन प्रत्येक भारतीय की ज़िम्मेदारी – सांसद डॉ महेश शर्मा (अध्यक्ष – संसदीय आवास समिति, भारत सरकार)
इंदौर – पूर्व केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री, अध्यक्ष – केंद्रीय आवास समिति, भारत सरकार व सांसद – गौतमबुद्धनगर डॉ महेश शर्मा जी ने यह विचार इंदौर से पधारे सांसद श्री शंकर लालवानी और सदस्य – संस्कृति मंत्रालय डॉ भरत शर्मा के समक्ष रखे । आपने कहा कि यह भारतीय संस्कृति की विरासत और विलक्षणता ही भारत को विश्व गुरु बनाएगी। आपने मध्यप्रदेश को सांस्कृतिक संरक्षण के लिए बधाई दी और सांसद शंकर लालवानी के लोक संस्कृति मंच द्वारा इंदौर शहर में किए गये सांस्कृतिक आयोजनों और धरोहरों के संरक्षण हेतु किए कार्यों की प्रशंसा करते हुए हर भारतवासी को अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और संवर्द्धित करने की प्रेरणा दी। आपने डॉ भरत शर्मा द्वारा किए हुए वार्षिक सांस्कृतिक कैलेंडर की समीक्षा कर उनके द्वारा किए हुए सालाना कार्यों को सराहा और भारतीय संस्कृति के उत्थान और विश्वपटल पर भारतीय संस्कृति की महत्त्वता को प्रसारित करने पर चर्चा कर मार्गदर्शित किया ।