विजय माल्या (Vijay Mallya) को फ्रांस के जरिए वापस लाने की तैयारी

 

Indian Government Urges French Authorities To Grant Extradition Of Vijay Mallya: Reports

विजय माल्या को फ्रांस के जरिए वापस लाने की तैयारी

भारत ने बेशर्त प्रत्यर्पण मांगा; माल्या की वहां भी 313 करोड़ की संपत्ति

नई दिल्ली : भारत सरकार भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को देश लाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए सरकार ने फ्रांस के अधिकारियों से बिना शर्त माल्या को भारत को सौंपने की मांग की है। माल्या अभी ब्रिटेन में है, लेकिन भारत इस वक्त हर उस देश से संपर्क कर रहा है, जहां माल्या की प्रॉपर्टी है। ऐसा इसलिए, अगर माल्या ब्रिटेन छोडक़र दूसरे देश भागता है तो उसे वहां से भारत लाने में ज्यादा समय न लगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और फ्रांस के बीच में माल्या के प्रत्यर्पण पर बातचीत 15 अप्रैल को काउंटर-टेररिज्म के वर्किंग ग्रुप की एक बैठक के दौरान हुई। हालांकि, इसकी जानकारी अब सामने आई है। फ्रांस ने इस बैठक में कुछ शर्तों के साथ माल्या के प्रत्यर्पण का ऑफर दिया, लेकिन भारत ने उनसे शर्तें हटाने को कहा है। इस बैठक में भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी केडी देवल शामिल हुए थे। इसके अलावा बैठक में इंटेलिजेंस एजेंसी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। किंगफिशर एयरलाइंस समेत कई कंपनियों के मालिक रहे भारतीय बिजनेसमैन विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रुपए बकाया हैं।
2019 में विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया गया
माल्या 2016 में देश छोडक़र ब्रिटेन भाग गया था, जहां से भारत सरकार उसे देश लाने का प्रयास कर रही है। माल्या पर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग के केस चल रहे हैं। 5 जनवरी 2019 को अदालत ने विजय माल्या को भगोड़ा घोषित कर दिया था। पिछले साल जांच के दौरान सीबीआई ने दावा किया था कि माल्या ने साल 2015-16 के दौरान ब्रिटेन और फ्रांस में 330 करोड़ रुपए की संपत्तियां खरीदी थीं। उस वक्त उसकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस घाटे में थी। माल्या ने खुद बैंकों को कर्ज नहीं चुकाया था। साल 2020 में श्वष्ठ की अपील पर फ्रांस ने वहां मौजूद माल्या की 14 करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने UNN: रंग, खाना, स्नैक्स, थंडई, मस्ती, हंसी और बहुत सारी चीजें होली की पहचान हैं। अगर आप होली मनाना चाहते हैं, तो एक बात जो आपको पहले से ध्यान रखने की जरूरत है वह है होली के जश्न के […]

पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने का ऑपरेशन खत्म, सामने आया वीडियो

पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने का ऑपरेशन खत्म, सामने आया वीडियो कराची/इस्लाबामाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने अपहृत की गई रेलगाड़ी के 190 यात्रियों को बचाते हुए 33 उग्रवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर ने कहा कि इस दौरान 21 बंधकों और फ्रंटियर कोर के चार […]