Indore : रेसलर द ग्रेट खली से मिले बॉलीवुड अभिनेता सुरेश वर्मा
रेसलर द ग्रेट खली से मिले बॉलीवुड अभिनेता सुरेश वर्मा
विश्व प्रसिद्ध रेसलर महाबली खली 26 फरवरी को अभय प्रशाल स्पोर्ट्स क्लब में
इंदौर। विश्व प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली 26 फरवरी को अभय प्रशाल स्पोर्टस् में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेगे। इस मौके पर फिल्म अभिनेता एवं बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर MP रह चुके सुरेश वर्मा ने खली से भेंट की। फिल्म अभिनेता सुरेश वर्मा मिस्टर MP रह चुके हैं, हाल ही में उन्होंने दो ओटीटी प्लेटफार्म पर वेबसीरीज के लिए काम किया है।
कभी पत्थर तोड़ने का काम करने वाले दिलीप सिंह राणा कैसे द ग्रेट खली बन गई, इसकी कहानी भी दिलचस्प है. प्रोफेशनल रेलसिंग की दुनिया से दूर होने के बावजूद खली की ब्रैंड वैल्यू पहले जैसी ही है. उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ रही है. हिमाचल प्रदेश के धिराना गांव से निकलकर डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में पहुंचने वाले खली।