Indore – Madhya Pradesh – इंदौर.शहर को मिली नए क्लब की सौगात, अब सेलेब्रिटीज़ के अंदाज़ में मनाइए जश्न

 

C – 21 मॉल में बॉम्बे मेंशन क्लब लॉन्च, विवेक ओबेरॉय ने किया इनॉग्रेशन

इंदौर – नए साल से पहले शहर में एक नया क्लब “बॉम्बे मेंशन’ लॉन्च किया गया। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय और एक्ट्रेस निकिता रावल ने इसे लॉन्च किया। वे अपने फैंस से भी मिले। लॉन्च पार्टी में डीजे ड्युओ म्यूजिक वन प्लस वन ने परफॉर्म किया। क्लब के ओनर तीर्थ रावल और मैनेजर संस्कार मुलानी ने बताया कि सी-21 मॉल की तीसरी मंज़िल पर बने इस क्लब की खासियत यह है कि यहां आप सेलिब्रिटीज़ के अंदाज़ में ग्रैंड पार्टीज़ कर सकते हैं। डांस फ्लोर के साथ एग्जॉटिक मेन्यू और लैविश इंटीरियर इस क्लब की खासियत हैं। 24 को बॉम्बे मेंशन में बेली डांस एक्ट कराया जाएगा और डीजे धर्मेश परफॉर्म करेंगे। वहीं 25 दिसंबर यानी क्रिसमस ईव पर इंटरनेशनल डीजे मारिया लायन परफॉर्म करेंगी ।
बॉम्बे ब्लिस में चखिए ऑथेंटिक जापानी फूड
बॉम्बे मेंशन के साथ ही बॉम्बे ब्लिस रेस्तरां की शुरुआत भी की गई। यह शहर की एकमात्र ऐसी जगह है जहां ऑथेंटिक जापानी फूड सर्व किया जाएगा। टेस्ट के साथ एम्बिएंस भी मिले इसके लिए रेस्तरां का इंटीरियर भी जापान की मशहूर फ्लावर कैनोपी की तरह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]

MP: चैतन्य है मां नर्मदा की धारा, इसके दर्शन से होते हैं सभी धन्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

चैतन्य है मां नर्मदा की धारा, इसके दर्शन से होते हैं सभी धन्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश के कुल 48 लाख हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र में से 40 लाख हैक्टेयर माँ नर्मदा है सिंचित प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश में दो नदी जोड़ो अभियान के लिए एक लाख 75 हजार करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई […]