Indore City in Madhya Pradesh: बीआरटीएस हटाने का काम शुरू

Indore City in Madhya Pradesh: बीआरटीएस हटाने का काम शुरू

इंदौर में शुक्रवार रात 11.30 बजे से बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) को हटाने का काम शुरू हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद रात में नगर निगम के 50 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम जीपीओ चौराहे पर जमा हुई। पहले दिन करीब 7 घंटे शनिवार सुबह 6 बजे तक काम चला। जोन क्रमांक 11 के जोनल अधिकारी गीतेश तिवारी ने बताया कि नगर निगम की टीम ने जीपीओ से शिवाजी वाटिका की ओर करीब सौ मीटर की रैलिंग हटा दी गई। बाकी हिस्से की रैलिंग आज रात से हटाई जाएगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि 11 किमी का बीआरटीएस हटने के बाद बीच में बॉटल नेक जैसी कोई जगह नहीं रहेगी। पूरा रोड करीब 60 मीटर चौड़ा हो जाएगा। बीच में जहां सरकारी विभागों की दीवारें हैं उन्हें हटाकर सड़क चौड़ी की जाएगी। सड़क के दोनों ओर से बसें चलाई जाएंगी।
बसों की संख्या भी बढ़ाएंगे
महापौर ने कहा कि बीआरटीएस पर बसें बंद नहीं होंगी। पूरे शहर में इंटरसिटी बसों का जाल बिछाने के लिए हम निर्णय ले चुके हैं। शहर में 900 बसें चलाई जाना हैं। केंद्र और राज्य सरकार की मदद से 500 बसों का प्रस्ताव मंजूर हो चुका है। 400 और बसों के लिए भी हम प्रयास कर रहे हैं।
बीआरटीएस पर जहां से स्टेशन हटाए जाएंगे उसके आसपास ही दूसरे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। ताकि यात्री वहां से टिकट ले सकें। सड़क के दोनों ओर बस स्टैंड भी बनाएंगे। यहां से दूसरे लोक परिवहन जैसे ई रिक्शा और रिक्शा की कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

इंदौर के 15 स्टार्टअप्स को ₹5 करोड़ की मिलेगी ग्रांट

इंदौर के 15 स्टार्टअप्स को ₹5 करोड़ की मिलेगी ग्रांट इंदौर के 15 स्टार्टअप्स को अपने कारोबार को स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि मिलेगी। यह राशि 3 मार्च को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री जितेंद्र सिंह और सांसद […]

Madhya Pradesh: इंदौर से गोवा-पुणे के लिए नई उड़ान की मंजूरी

इंदौर से गोवा-पुणे के लिए नई उड़ान की मंजूरी Indore: इंदौर से गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार से शुरू हुए मार्च माह में इंदौर से गोवा के लिए एक नई उड़ान शुरू होने वाली है। एयर इंडिया एक्सप्रेस गोवा के लिए उड़ान शुरू करेगी। इस उड़ान का संचालन नार्थ गोवा […]