Indore Mr. Deepak Singh said don't pay heed to rumours

Madhya Pradesh: Indore – भ्रमित ना हो, पहले सही तथ्य जान लें, अफवाहों पर ध्यान ना दें – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह

भ्रमित ना हो, पहले सही तथ्य जान लें, अफवाहों पर ध्यान ना दें – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह

पीथमपुर में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के साथ किया संवाद

इंदौर – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज पीथमपुर नगर पालिका के सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रबुद्ध नागरिकों से रामकी प्लांट में यूनियन कार्बाइड के कचरे के डिस्पोजेबल के संबंध में उठ रही भ्रांतियों पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के वीडियो संदेश को भी प्रदर्शित किया गया। संभागायुक्त ने कहा कि पीथमपुर मध्यप्रदेश ही नहीं, देश का प्रमुख औद्योगिक केंद्र है। यहां की प्रगति के लिए शांति व्यवस्था अहम हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि यूनियन कार्बाइड के कचरे के डिस्पोजेबल के संबंध में भ्रमित ना हो, पहले सही तथ्य जान लें, अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए। साथ ही इस पर लगाम भी लगाई जाए। मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट कहना है कि सरकार जनकल्याण, जनहित और जनभावना का आदर करती है। माननीय न्यायालय के समक्ष यह विषय लाया जाएगा और न्यायालय के आदेश के परिपालन में ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। न्यायालय के निर्देश के परिपालन में यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर पहुंचाने का कार्य किया गया है। सुरक्षा के मापदंड पर किसी भी बात का खतरा और डर का भाव जनता के बीच आया तो सरकार के माध्यम से यह विषय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। संभागायुक्त ने संवाद के दौरान सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि आज हमने आईजी श्री अनुराग , डीआईजी श्री निमिष अग्रवाल, कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के साथ नगर का भ्रमण किया । जनजीवन पूर्णतः सामान्य है। हमने रामकी प्लांट भी जाकर देखा है। वहां पर यथास्थिति बनी हुई हैं। बैठक में चर्चा के बिंदुओं को लिपिबद्ध किया गया है और इसके साथ ही आप लोगों द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों से शासन को अवगत कराएंगे।
बैठक में आईजी श्री अनुराग ने कहा कि कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ना लें। आपकी सभी बातों से शासन को अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने कहा कि आप सभी जिम्मेदार हैं,अफवाहों का दौर न चले। इस बात का ध्यान रखें। रामकी प्लांट में यथास्थिति बरकरार है। इस बात को जन-जन तक पहुंचाए और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन के मददगार बनें। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सेवंती पटेल भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh – Indore: बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक, 30 जनवरी से

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh – Indore: बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक, 30 जनवरी से बंगाली स्कूल एंड क्लब परिसर में तीन दिनों तक चलेगा फूड फेस्टिवल इंदौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बंगाली स्कूल एंड क्लब द्वारा बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। यह […]

Madhya Pradesh-indore : खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान समन्वित कार्यशैली के चलते पूरे उर्स में रहा आस्था, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम इंदौर। खजराना स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह सैयद नूरुद्दीन नाहर शाह वली सरकार का 77वां उर्स इस वर्ष ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन के […]