मध्य प्रदेश (M.P.) Indore- फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा के साथ वसूली में शामिल मीडियाकर्मी गिरफ्तार
रिमांड पर लिया तो बताया साजिश में संजय और कृष्णा भी शामिल थे
इंदौर। अड़ीबाजी-धमकी के आरोपित देवेंद्र ठानगे उर्फ देवेंद्र मराठा के साथी संजय कुमार को भी भंवरकुआं थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने सिपाही कमलसिंह को 10 हजार रुपये के लिए धमकाया था। पुलिस मामले में कृष्णा नामक युवक की तलाश कर रही है।
भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक अयोध्या नगर(नंदानगर) निवासी देवेंद्र पुत्र रमेश मराठा पर कमलसिंह (आरक्षक) की शिकायत पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया था। आरोपित ने एक घायल का वीडियो बना कर कमल को धमकाया कि 10 हजार रुपये नहीं दिए तो वायरल कर बदनाम कर दूंगा। आरोपितों ने रुपये न देने पर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने देवेंद्र को रिमांड पर लिया तो बताया साजिश में संजय और कृष्णा भी शामिल थे। देर रात पुलिस ने संजय को हिरासत में ले लिया।
भाजपा नेता को धमकाने वाले की पहचान
देवेंद्र पर लसूड़िया थाना, विजय नगर,और खजराना थाना में भी केस दर्ज है। खजराना में भाजपा नेता नासिर शाह ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बयानों में बताया कि देवेंद्र के साथ उसका साथी रवि रत्नाकर शामिल था। रत्नाकर को लसूड़िया थाना पुलिस एक अन्य ब्लैकमेलिंग के केस में तलाश रही है। एमजी रोड़ स्थित घर पर दबिश भी दी लेकिन वह फरार हो गया। उधर कार्रवाई के बाद कईं अन्य लोगों की शिकायतें भी पहुंचने लगी हैं।