मध्य प्रदेश (M.P.) Indore- फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा के साथ वसूली में शामिल मीडियाकर्मी गिरफ्तार

 

रिमांड पर लिया तो बताया साजिश में संजय और कृष्णा भी शामिल थे

इंदौर। अड़ीबाजी-धमकी के आरोपित देवेंद्र ठानगे उर्फ देवेंद्र मराठा के साथी संजय कुमार को भी भंवरकुआं थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने सिपाही कमलसिंह को 10 हजार रुपये के लिए धमकाया था। पुलिस मामले में कृष्णा नामक युवक की तलाश कर रही है।
भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक अयोध्या नगर(नंदानगर) निवासी देवेंद्र पुत्र रमेश मराठा पर कमलसिंह (आरक्षक) की शिकायत पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया था। आरोपित ने एक घायल का वीडियो बना कर कमल को धमकाया कि 10 हजार रुपये नहीं दिए तो वायरल कर बदनाम कर दूंगा। आरोपितों ने रुपये न देने पर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने देवेंद्र को रिमांड पर लिया तो बताया साजिश में संजय और कृष्णा भी शामिल थे। देर रात पुलिस ने संजय को हिरासत में ले लिया।
भाजपा नेता को धमकाने वाले की पहचान
देवेंद्र पर लसूड़िया थाना, विजय नगर,और खजराना थाना में भी केस दर्ज है। खजराना में भाजपा नेता नासिर शाह ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बयानों में बताया कि देवेंद्र के साथ उसका साथी रवि रत्नाकर शामिल था। रत्नाकर को लसूड़िया थाना पुलिस एक अन्य ब्लैकमेलिंग के केस में तलाश रही है। एमजी रोड़ स्थित घर पर दबिश भी दी लेकिन वह फरार हो गया। उधर कार्रवाई के बाद कईं अन्य लोगों की शिकायतें भी पहुंचने लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत इंदौर । नशा मुक्त भारत अभियान की आवाज को मुस्लिम समाज का भी समर्थन मिल रहा है। शहर के खजराना स्थित हजरत नाहरशाह वली का 76वां सालाना उर्स की शुरूआत नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ की गई। पांच दिन चलने वाले […]

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]