‘आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक सीजन 2 ‘ दूसरा दिन

 

– शादी बाय मेरियट प्रेजेंट सेलेब्रिटी डिजायनर सामंत चौहान के लिए रैम्प पर कलेक्शन लेकर उतरीं जैस्मिन भसीन

रैम्प पर एलुमिनाई और सेलिब्रिटी डिजायनर के कलेक्शन

इंदौर : पारंपरिक भारतीय पहनावा…हल्के रंग…और कॉटन, लिनन, सिल्क पर किया गया खूबसूरत जरदोजी, पैच और थ्रेड वर्क… सेलिब्रिटी डिजाइनर सामंत चौहान के यह कलेक्शन आईएनआईएफडी के रैंप पर दूसरे दिन बेहद खूबसूरती से नजर आए। शादी बाय मैरियट प्रेजेंट सेलिब्रिटी डिजाइनर सामंत चौहान के लिए सबसे खूबसूरत और बेहतरीन ट्रेडिशनल कलेक्शन लेकर शो स्टॉपर जैस्मीन भसीन रैंप पर उतरीं। सामंत चौहान ने 40 से ज्यादा कलेक्शन रैंप पर उतारे।
आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक सीजन 2 के दूसरे दिन आज रैंप पर एलुमनाई और मेंटर के साथ ही सेलिब्रिटी डिजाइनर सामंत चौहान के कलेक्शन नजर आए। पारंपरिक परिधानों में कच्छ भुज के हैंडमेड परिधानों को भी मॉडल्स ने रैंप पर उतारा। सौम्य संगीत और कलेक्शन की बेहतरीन तालमेल ने आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक के दूसरे दिन को यादगार बना दिया। शो का आगाज एलुमिनाई ने किया और आखिर में सेलिब्रिटी डिजायनर सामंत चौहान के डिजाइन्स रैम्प पर पहनकर मॉडल्स उतरीं।
आईएनआईएफडी की चेयरपर्सन श्रीमती साधना तोड़ी ने बताया कि फैशन वीक के दूसरे दिन के पहले स्लॉट एलुमिनाई के नाम रहे। आईएनआईएफडी के एलुमनाई और मेंटर सौरभ कांत श्रीवास्तव ने भी काशी : फैब्रिक स्टोर नाम से अपना कलेक्शन रैंप पर उतारा। मेंटर सौरभ कांत श्रीवास्तव के लिए शो स्टॉपर निशा रावल रैंप पर उतरीं। शिवम शिवहरे (स्टोरी), रोशनी गुप्ता (शिनोर) और फरहत मलिक (रीम बाय आरैश) के भी कलेक्शन रैंप पर नजर आए। फरहत ने अपकमिंग वेडिंग और फेस्टिव सीजन को देखते हुए चटक और हल्के रंगों में बेहतरीन ट्रेडिशनल लहंगे और ड्रेसेस का कलेक्शन रैंप पर उतारा। रोशनी गुप्ता ने अपने कलेक्शन ‘रिवायत’ में महिलाओं को समर्पित अपने काम को दिखाया। गुप्ता के कलेक्शन में रेडी टू वियर गारमेंट नजर आए, जो आने वाले वेडिंग और फेस्टिवल सीजन को देखते हुए तैयार किए गए है।
कच्छ-भुज का ताना-बाना :
लोकल हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम को प्रमोट करने के लिए इस बार दूसरा दिन हैंडमेड कपड़ों को समर्पित रहा। कच्छ और भुज में बनने वाले हैंडमेड कपड़ों को लेकर एक राउंड समर्पित किया गया। ताना-बाना नाम से हुए इस राउंड में कच्छ भुज की संस्कृति और वहां के पहनावे रैंप पर नजर आए।
शादी बाय मेरियट के लिए सामंत चौहान ने उतारा कलेक्शन :
होटल ग्रैंड शेरेटन में हुए इस फैशन शो में आज सेलिब्रिटी डिजाइनर के कलेक्शन भी रैंप पर नजर आए। सेलिब्रिटी डिजाइनर सामंत चौहान ने शादी बाय मैरियट कलेक्शन प्रेजेंट किया, जिसे रैंप पर उनकी शो स्टॉपर जैस्मिन भसीन लेकर उतरीं। ब्राइडल कलेक्शन को मुंबई की मॉडल्स ने भी रैंप पर उतारा। आखिर में सामंत चौहान और शो स्टॉपर जैस्मिन भसीन के साथ शेरेटन जनरल मैनेजर रोहित बाजपेई भी रैंप पर नजर आए। सामंत चौहान ने बताया कि उन्होंने कॉटन, लिनन, सिल्क और चंदेरी पर पैच वर्क के साथ ही जरदोसी और थर्ड वर्क का काम किया है। उनके इस कलेक्शन में चटक रंगों में पीले, लाल के साथ हल्के गुलाबी रंगों से भी परिधान तैयार किए गए हैं। सामंत चौहान के कलेक्शन में 34 फीमेल और 12 मेल गारमेंट्स नजर आए। शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर के जनरल मैनेजर श्री रोहित बाजपाई ने कहा, “शादी बाय मैरियट, विश्वास, गुणवत्ता और मूल्य का एक वादा है, और हम अपने मेहमानों को एक व्यक्तिगत और अविस्मरणीय शादी का अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। इस फैशन शो के माध्यम से हमें शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर को शादियों के लिए सबसे शानदार स्थल के रूप में प्रदर्शित करने का अवसर मिला है। शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर में शादियों में सादगी और भव्यता का बेजोड़ मिश्रण होता है। चाहे वह एक बिग फैट इंडियन वेडिंग, सगाई या बेचेलर पार्टी हो, हमारा लक्ष्य आपको एक छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करना है। शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर में हमारा यही प्रयास है की हम हमारे मेहमानों को उत्तम अनुभव प्रदान करें। 100 से ज्यादा शादियों की मेजबानी कर चुका शहर का 5-स्टार होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर, मध्य भारत में शादियों के लिए लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। शेरेटन ग्रैंड पैलेस शादी की प्लानिंग और प्रबंधन को एक अलग उंचाई पर ले जाता है, और शादी से जुडी हर छोटी-बड़ी रस्म में लगने वाली हर ज़रूरत को एक जगह पर उपलब्ध करवाता है। उन्होंने आगे कहा, “आने वाले समय में भी हमारा यह प्रयास है कि हम अपने मेहमानों को बेहतरीन भोजन, शानदार वेडिंग पैकेज, अनोखी सजावट और अद्वितीय सेवाएं इत्यादि के साथ ऐसा अनुभव दे, जो उनकी शादी को यादगार बनाए।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh : Indore – इंदौर को हर क्षेत्र में बनाया जायेगा नम्बर-वन – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इंदौर को हर क्षेत्र में बनाया जायेगा नम्बर-वन – मुख्यमंत्री डॉ. यादव नदी जोड़ो परियोजनाएं प्रदेश में विकास की लिखेगी नयी इबारत: मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर में होगी आईटी समिट, नेहरू स्टेडियम का होगा पुनर्निर्माण नगर निगम का बनेगा नया भव्य भवन मुख्यमंत्री ने इंदौर को दी 1249 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात इंदौर […]

indore: म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन विकास को दर्शाता है प्रदेश में म्यूचुअल फंड सेक्टर में सवा लाख करोड़ रूपये का निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर – मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन 4यादव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। […]