Indore Media Conclave 2025: इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव का तीन दिवसीय आयोजन 7 से 9 अप्रैल तक इंदौर प्रेस क्लब में
Indore Media Conclave 2025: इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव का तीन दिवसीय आयोजन 7 से 9 अप्रैल तक इंदौर प्रेस क्लब में
इंदौर प्रेस क्लब के आयोजन में देशभर से पत्रकारिता, फोटोग्राफी और साहित्य जगत की हस्तियां शामिल होंगी
इंदौर (नप्र)। इंदौर प्रेस क्लब के 63वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 7, 8 और 9 अप्रैल इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से पत्रकारिता, फोटोग्राफी और साहित्य जगत की अनेक हस्तियां शामिल होंगी। तीन दिन तक चिंतन-मनन के अनेक सत्र के साथ ही व्याख्यान, कार्यशाला, सम्मान और पुरस्कार वितरण भी होगा। 9 अप्रैल को प्रेस क्लब के स्थापना दिवस के दिन मूर्धन्य पत्रकार राजेंद्र माथुर स्मृति व्याख्यान होगा। देश के जानेमाने पत्रकार पी. साईंनाथ व्याख्यान देंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां जारी हैं। पत्रकारिता, साहित्य, संस्कृति और शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक भी आयोजित की जा चुकी है, जिसमें आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया है। तीन दिवसीय यह आयोजन पूरी तरह ईको फ्रेंडली होगा।
इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और महासचिव हेमंत शर्मा ने बताया कि 7 और 8 अप्रैल को सभी आयोजन इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में होंगे। 9 अप्रैल को मुख्य आयोजन मूर्धन्य पत्रकार राजेंद्र माथुर स्मृति व्याख्यान का आयोजन साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में होगा।