Indore Rang Panchami 2024 : इंदौर में रंगों के त्योहार ऐतिहासिक है , रंगपंचमी पर रंगों में सराबोर हुए CM डॉ .मोहन यादव – देखें PHOTOS

 

इंदौर में रंगों के त्योहार ऐतिहासिक है , रंगपंचमी पर रंगों में सराबोर हुए CM मोहन यादव 

कहा जाता है कि इंदौर में गेर की परंपरा होलकर राजवंश के समय से चली आ रही है. इस दिन होल्कर राजवंश के लोग आम जनता के साथ होली खेलने के लिए निकलते थे.

Indore – इंदौर में रंगपंचमी गेर यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए और इंदौरवासियों पर जमकर गुलाल उड़ाया। रंगों में सराबोर हुए लोग सीएम की एक झलक पाने के लिए राजवाड़ा पर लाखों की संख्या में मौजूद थे। गेर में शामिल होने इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने रंग पंचमी के शुभ अवसर पर आज इंदौर के ऐतिहासिक और गौरवशाली “गेर” में सहभागिता की। उल्लासोशल मीडिया हैंडल के X अकाउंट पर ट्वीट कर सभी प्रदेशवासियों को रंगपंचमी की बधाई दी और बोले- रंग, उत्साह और ऊर्जा से भरा यह उत्सव समस्त प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन में खुशियों के नये रंग बिखेरे; सबके जीवन में असीम आनंद हो, यही शुभेच्छा है। मेरी अपनी ओर से समस्त प्रदेशवासियों को रंगपंचमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई.. सबसे पहले CM डॉ मोहन यादव नृसिंह बाजार में बद्रीनारायण मंदिर में पूजन अर्चन किया। उसके बाद हिंद रक्षक की फाग यात्रा में शामिल हुए और आराध्य के रथ को अपने हाथों से खींच भगवान का आशीर्वाद लिया। यात्रा में रामलला की 16 फीट की मूर्ति भी शामिल की गई थी, जो दर्शको के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP Tech Conclave 2025: ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में 27 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन, जुटेंगे देश-दुनिया के IT दिग्गज

MP Tech Conclave 2025: ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में 27 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन, जुटेंगे देश-दुनिया के IT दिग्गज Brilliant Convention Centre indore : ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव (MP Tech Conclave) में होगा टेक निवेशकों के लिए निवेश का सुनहरा अवसर : CM Dr. Mohan Yadav IT Conclave 2025 – इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. […]