Indore Weather: सूरज के तीखे तेवर , इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
Indore Weather: सूरज के तीखे तेवर , इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
विभाग का अनुमान है अगले तीन दिनों में इंदौर का तापमान 45 डिग्री या उससे पार भी जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो मई 2024 दशक का सबसे गर्म मई होगा। इतनी गर्मी की वजह पश्चिम विक्षोभ का सही तरीके से सक्रिय नहीं होना बताया जा रहा है। इंदौर सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों में इन दिनों पारा चढ़ा हुआ है। सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर हो जाते हैं, जबकि रातें भी गर्म हैं।
इंदौर: मई माह में गर्मी ने इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ है. लोग परेशान हैं. हालात ये है कि दिन का तापमान 44.5 डिग्री पहुंच गया। 2016 में 19 मई के दिन भी यही तापमान रिकॉर्ड किया गया था। लगातार 5 दिन से पारा 42 डिग्री के पार है। 10 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ था। हालांकि शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में तापमान अलग-अलग दर्ज किया गया है. पूर्वी इंदौर का पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि पश्चिमी इंदौर का पारा 43.1 (+2) रिकॉर्ड हुआ है. दरअसल, पूर्वी इंदौर का पारा कृषि कॉलेज और शहर के पश्चिमी हिस्से का पारा एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किया जाता है. इंदौर में सुबह से मौसम साफ है. जैसे-जैसे दिन बढ़ता जा रहा है, सूर्य के तेवर तीखे हो रहे हैं. इधर, 25 मई से नौतपा शुरू जो खूब तप सकता है। हीट वेव चलेगी। इसका अलर्ट जारी कर दिया है। हीट वेव का असर 28 मई तक रहेगा। उसके बाद राहत मिल सकती है।
धूप से करें बचाव
चिकित्सकों ने लोगों से धूप से बचाव की बात कही है. बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही निकलें. लेकिन, तब धूप से बचाव के साधनों का इस्तेमाल जरूर करें.
30 साल पहले इंदौर में 46 डिग्री पहुंचा था तापमान
इंदौर में मई माह में सर्वाधिक तापमान 31 मई 1994 को गया था। तब पारा 46 डिग्री तक पहुंचा था,जबकि दशक में सबसे अधिक तापमान 44.5 डिग्री 19 मई को 2016 तक पहुंचा था।