Indore Women's Press Club Award

MP-Indore# वुमंस प्रेस क्लब, मप्र का ‘शक्ति अवार्ड’ समारोह का आयोजन 7 March 2022

 

– नेशनल टॉक शो
– सोशल और मीडिया अवार्ड
– स्मारिका विमोचन समारोह

इंदौर। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वुमंस प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा सोमवार को शाम 5 बजे ब्रिलिएंट कॉन्वेशन सेंटर, इन्दौर में महिला शशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम ‘शक्ति अवार्ड’ समारोह का आयोजन करने जा रहा है इस अवसर पर नेशनल टॉक शो, सोशल अवार्ड, और मीडिया अवार्ड समारोह होगा।
वुमंस प्रेस क्लब अध्यक्ष शीतल रॉय ने बताया कि ‘लगातार सात वर्ष से आयोजित इस आयोजन में इस मर्तबा प्रदेश की अपने क्षेत्र में अपने हुनर के दम पर अपने नाम सफलता की कहानी लिखने वाली 11आदिवासी महिला शक्तियों को शक्ति अवार्ड से नवाजा जाएगा साथ ही प्रदेश की चुनिंदा महिला पत्रकारों को एवं सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेवी कुल 40 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। वक्ताओं द्वारा समाज में महिलाओं की भूमिका विषय पर आयोजित नेशनल टॉक शो को सम्बोधित चर्चा होगी। और इसके साथ आयोजन आदिवासी थीम पर होगा।’ इस आयोजन में महिला पत्रकारों को मीडिया अवार्ड्स एवं समाजसेवी, प्रशासकीय अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सोशल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। महिला दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले इस आयोजन में राजनेता , सांसद और जनप्रतिनिधि बतौर अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर क्लब की स्मारिका ‘शक्ति’ का विमोचन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

The Park Indore : द पार्क इंदौर ने मैजिकल क्रिसमस ट्री लाइटिंग समारोह से की क्रिसमस और न्यू ईयर की शुरुआत

The Park Indore : द पार्क इंदौर ने मैजिकल क्रिसमस ट्री लाइटिंग समारोह से की क्रिसमस और न्यू ईयर की शुरुआत इंदौर । क्रिसमस की बात आते ही हमारे मन में बचपन की प्यारी यादें ताज़ा हो जाती हैं, जब हम क्रिसमस की रात सांता क्लॉज़ से गिफ्ट मिलने की उम्मीद में दरवाजे पर मौज़े […]

डूब प्रभावितों को बड़ी राहत: अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ का विशेष पैकेज स्वीकृत

डूब प्रभावितों को बड़ी राहत: अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ का विशेष पैकेज स्वीकृतभोपाल एवं इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के संचालन और रखरखाव के लिए 90 करोड़ 67 लाख रुपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को वर्ष 2030-31 तक निरंतर रखने की स्वीकृति वन विज्ञान केंद्र की स्थापना के […]