INIFD Indore Times Fashion Week# आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक’ के लिए मॉडल्स पहुंची इंदौर

 

– आज से शुरू हो रहा है फैशन वीक- INIFD Indore Times Fashion Week
– तीन दिन चलेगा मध्य भारत का सबसे बड़ा फैशन वीक

इंदौर # आज से शुरू होने जा रहे मध्य भारत के सबसे बड़े फैशन वीक ‘मोयरा सरिया प्रेजेंट्स आईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक’ के लिए मुंबई से सभी प्रोफेशनल मॉडल्स मंगलवार की दोपहर को इंदौर पहुंच गईं। सभी मॉडल्स ने इंदौर की स्वच्छता की जमकर तारीफ की है। कोरोना के बाद होने जा रहे हैं इतने बड़े फैशन वीक के लिए सभी मॉडल्स बेहद उत्साहित भी है। आज शाम से होटल ग्रैंड शेरेटन में फैशन वीक शुरू होगा। मीडिया से बात करते हुए सभी मॉडल्स ने इंदौर की जमकर तारीफ की और कहा कि स्वच्छता के मामले में अव्वल रहने वाले इंदौर में होने जा रहे मध्य भारत के सबसे बड़े फैशन वीक के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। कोरोना काल के बाद ये बड़ा फैशन वीक है। मॉडल्स कैंडिस पिंटो, मानसी मोघे, मधु स्नेहा उपाध्याय, दीप्ति गुजराल, रेहा सुखेजा, आवृति चौधरी, श्रेया शंकर, दिविता राय, नेहा जायसवाल, जोया मिर्जा, गुरलीन और श्वेता डोली ने बात करते हुए बताया कि शो के पहले दिन के लिए आईएनआईएफडी के स्टूडेंट्स ने भी जमकर मेहनत की है। उनके आउटफिट्स को पहनकर रैम्प पर उतरने के लिए हम बेहद उत्साहित है। आईएनआईएफडी के डायरेक्टर पुनीत सुरेखा और प्रमोद लोखंडे ने बताया कि ‘मोयरा सरिया प्रेजेंट्सआईएनआईएफडी इंदौर टाइम्स फैशन वीक’ के पहले दिन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत इंदौर । नशा मुक्त भारत अभियान की आवाज को मुस्लिम समाज का भी समर्थन मिल रहा है। शहर के खजराना स्थित हजरत नाहरशाह वली का 76वां सालाना उर्स की शुरूआत नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ की गई। पांच दिन चलने वाले […]

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]