IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में कोरोना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट आए चपेट में
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना महामारी का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली, मुंबई में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन में कोरोना की एंट्री हो गई है। खबरों के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ में शामिल फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पैट्रिक के संक्रमित होने के बाद अब माना जा रहा है कि आरसीबी के खिलाफ मैच को रद्द किया जा सकता है। पेट्रिक को फिलहाल कड़ी चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। चिंता का विषय है कि पैट्रिक के संपर्क में दिल्ली कैप्टिल्स के कई खिलाड़ी रहे हैं। ऐसे में अब उनके संक्रमित होने की संभावना बढ़ गई है। फिलहाल तो चिकित्सकीय जांच के बाद ही कुछ कहना मुनासिब रहेगा। बहरहाल, अगर कोई भी खिलाड़ी ने पैट्रिक के संपर्क में आने से अगर किसी खिलाड़ी में संदिग्ध लक्षण दिखे, तो उसे एहतियात बरतते हुए आइसोलेट किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल भी कोरोना के कहर की वजह आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था, लेकिन इस वर्ष लगा था कि आईपीएल मैच के दौरान सब कुछ ठीक रहेगा, लेकिन अब स्थिति कुछ विपरीत मालूम पड़ रही है।