परम सुंदरी’ की शूटिंग में काफी बिजी जाह्नवी कपूर
परम सुंदरी’ की शूटिंग में काफी बिजी जाह्नवी कपूर
मुंबई: बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं। इसी बीच, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उनकी पीठ पर हल्के काले रंग का धब्बा दिखाई दे रहा है। एक्ट्रेस की ये फोटो देख उनके फैंस काफी हैरार हो रहे हैं। तस्वीर में जाह्नवी ग्रे रंग का एक्टिव वियर क्रॉप-टॉप पहने दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जल गई।”जाह्नवी कपूर की इस तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उन्हें सनबर्न हुआ है। सूत्रों के अनुसार, एक्ट्रेस को अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी समय तक धूप में काम करना पड़ा, जिससे उनकी पीठ पर सनबर्न हो गया। इसके बाद उन्होंने इस स्थिति को अपने इंस्टाग्राम फैंस के साथ शेयर की। जाह्नवी ने अपनी मिरर सेल्फी में अपनी टैन बैक को फ्लॉन्ट करते हुए इस सनबर्न के बारे में बताया। फिल्म की बात करें तो जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है, जो ‘दसवीं’ फिल्म के लिए मशहूर हैं। ‘परम सुंदरी’ की कहानी एक उत्तर भारतीय और एक दक्षिण भारतीय लड़की के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो केरल में फिल्माई गई है। फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी।