Bigg Boss OTT 2 में शामिल होंगी जिया शंकर

 

Mumbai: सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करते नज़र आएंगे. जल्द ही ओटीटी बिग बॉस 2 की धमाकेदार वापसी होने वाली है. रियलिटी शो का प्रीमियर 17 जून को JioCinema पर किया जाएगा. ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए एक्साइटेड है कि इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कौन-कौन हिस्सा ले रहा है. खबरों की मानें तो शो के लिए एक्ट्रेस जिया शंकर का नाम फाइनल कर लिया गया है.जिया शंकर टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं उन्होंने कई शोज में शानदार एक्टिंग की है. हाल ही में जिया शंकर रितेश देशमुख की फिल्म ‘वेड़’ में नज़र आई थीं. मराठी फिल्मों से पहले जिया साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली जिया शंकर ने सीरियल ‘मेरी हानिकारक बीवी’ से खास पहचान मिली. इस शो में उन्होंने डॉ. इरावती इरा पांडे का रोल प्ले किया था. वहीं ‘काटेलाल एंड संस’ में जिया ने सुशीला रुहैल की भूमिका निभाई थी. सब टीवी के ‘गुड नाइट इंडिया’ में भी जिया ने होस्ट के रूप में काम किया था.शंकर ने साल 2013 में अजय मंथेना के साथ तेलुगु फिल्म ‘एंथा अनडांगा उन्नावे’ में एक्टिंग की थी. इसके बाद उन्होंने एक और तमिल फिल्म ‘कानवु वरियाम’ की. जिया ने एंड टीवी के ‘क्वीन्स हैं हम’ में श्रेया दीक्षित राठौर का रोल प्ले किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

10 साल प्यार, संघर्ष और जादू से भरे रहे : सान्या मल्होत्रा

10 साल प्यार, संघर्ष और जादू से भरे रहे : सान्या मल्होत्रा Mumbai: मुंबई के प्रतिष्ठित काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने अपनी नई फिल्म मिसेज का ट्रेलर रिलीज किया। इसी के साथ सान्या ने बॉलीवुड में उनके 10 वर्षों के असाधारण सफर का जश्न भी था। अपनी भावनाएं साझा करते हुए […]