UP विधानसभा चुनाव: जेपी नड्डा बोले- करहल में अखिलेश यादव की जमीन खिसकी
सुल्तानपुर/अमेठी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सपा मुखिया की करहल में जमीन खिसक गई है। जेपी नड्डा सुल्तानपुर और गौरीगंज एवं मुंशीगंज (अमेठी) में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करहल में अखिलेश यादव की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उन्हें मुलायम सिंह जी को चुनाव प्रचार के लिए उतारना पड़ा। यह बताता है कि अखिलेश यादव के पैरों तले जमीन खिसक गई है। अब वे घर बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, न कि उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने आतंकियों को बचाने का प्रयास किया था, ये मत भूलना। अखिलेश यादव की सरकार ने उत्तर प्रदेश में 2007 में हुए 9 सीरियल बम ब्लास्ट और रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमलों के गुनाहगारों पर से केस वापस हटाने की सिफारिश की थी। जो व्यक्ति मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए आतंकियों को बचाता हो, उससे यूपी की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है? एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं जो यूपी की जनता को सुरक्षा दे रहे हैं, दूसरी ओर अखिलेश यादव हैं जो आतंकियों और माफियाओं को संरक्षण और सुरक्षा दे रहे हैं। देश को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस में अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के सामने जाने की हिम्मत ही नहीं है क्योंकि इन्होंने यूपी की जनता के लिए कभी कुछ भी किया ही नहीं है। ये जातिवादी और परिवारवादी लोग हैं, इन्हें केवल एक परिवार का भला करना आता है।