कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को इस्तीफे के दिए संकेत

UNN । कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के पर्याप्त संकेत देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि अगर भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा तो वह इस्तीफा दे देंगे। येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि वह 25 जुलाई के बाद भाजपा आलाकमान द्वारा किए गए किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह 26 जुलाई को कार्यालय में दो साल पूरे करेंगे। मैं अपने समर्थकों से अपील करता हूं कि मेरी पार्टी के केंद्रीय नेताओं द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का विरोध न करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह (गृह मंत्री) और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मेरे प्रति विशेष प्रेम और विश्वास है। मुझे 25 जुलाई को निर्णय मिलेगा और उसके आधार पर मैं 26 जुलाई से अपना नया कार्यभार संभालूंगा उन्होंने कहा कि जैसा कि आप (मीडिया) सभी जानते हैं कि हमारी पार्टी में 75 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोई पद नहीं दिया जाता है, लेकिन उनके काम की सराहना करते हुए उन्होंने (पार्टी के केंद्रीय नेताओं) ने उन्हें 78 साल पार करने के बावजूद मौका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित, कहा-यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर गए हुए हैं। मॉरीशस पहुंचने पर जहां एक ओर पीएम का बहुत ही जबर्दस्त स्वागत किया गया वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मोदी को उनके […]

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार नई दिल्‍ली । रेलवे संशोधन अधिनियम 2025 बिल पास हो गया है। यह बिल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने में मददगार होगा। वहीं, हादसों को रोकने के लिए कचव 4.0 तकनीक के इस्‍तेमाल का काम तेजी से किया जा […]